महिला की बीमारी ने किया सोनीपत में चल रहे अवैध कारोबार का भंडाफोड़, नकली गर्भपात किट बेचने वालों पर 'शिकंजा'
सोनीपत के स्वास्थ्य विभाग ने पानीपत के समालखा में अवैध एमटीपी किट बेचने वालों पर छापेमारी की। एक महिला के अवैध किट के इस्तेमाल से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद यह कार्रवाई हुई। जांच में पता चला कि महिला ने रेलवे रोड समालखा के एक मेडिकल स्टोर से यह किट खरीदी थी। पुलिस ने विक्की राजेश और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए समालखा जिला पानीपत में छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध गर्भपात के दोषियों का पर्दाफाश किया है। सूचना मिली थी कि एक महिला अवैध किट का प्रयोग करने के बाद अस्पताल में जिंदगी और मोत से जूझ रही है। इसके बाद ही यह छापा मार कार्रवाई की गई।
सिविल सर्जन सोनीपत को सूचना मिली थी कि एक महिला गर्भपात की दवाई खाने के बाद गंभीर हालत में बीपीएस खानपुर मेडिकल काॅलेज में भर्ती हुई है। इस पर कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन डाॅ. ज्योत्सना द्वारा एक टीम का गठन किया, जिसमें डाॅ. नितिन फलसवाल, डाॅ. दीपक कौशिक एवं डाॅ. योगेश दहिया को अधिकृत किया गया।
टीम द्वारा मामले की जांच की गई, जिसमें महिला मरीज द्वारा जानकारी दी गई कि वह ढाई महीने की गर्भवती थी और उन्हें बच्चा नहीं चाहिए था। इसके बाद उसके पति ने रेलवे रोड समालखा पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले विक्की नाम के एक व्यक्ति से 500 रुपए में एमटीपी किट खरीदी थी।
टीम द्वारा यह सूचना स्वास्थ्य विभाग जिला पानीपत को दी गई। पानीपत से डाॅ. अभय वत्स, डाॅ. ललित कुंडू व पवन कुमार टीम में शामिल हुए। टीम द्वारा छापे मारी में विक्की को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि विक्की को एमटीपी किट अवैध रूप से पानीपत के गांव खोजकीपुर के राजेश नाम का व्यक्ति देता था, जोकि रेलवे रोड समालखा के एक निजी अस्पताल में ड्राइवर का काम करता था।
टीम द्वारा राजेश को पकड़ने की कोशिश की गयी लेकिन राजेश पहले से ही घर से फरार था। टीम को आशंका है की इस अवैध कारोबार में और लोगों भी संलिप्त है। टीम ने विक्की, राजेश और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला समालखा पुलिस थाना में दर्ज करा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।