Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: सोनीपत में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 4 घंटे में 59 वाहन पकड़े गए; 9 गाड़ियां जब्त

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:21 PM (IST)

    सोनीपत पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 59 वाहन चालकों का चालान किया गया और नौ वाहन जब्त किए गए। नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिसमें जुर्माना और जेल का प्रावधान है। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

    Hero Image
    जीटी रोड पर वाहनों की जांच के लिए मौजूद पुलिस टीम। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सड़क हादसों को रोकने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। बुधवार को चार घंटे के अंदर ही पुलिस की विभिन्न टीमों ने शहर में शराब पीकर वाहन चला रहे 59 वाहन चालकों के चालान काटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान बुधवार की शाम सात बजे से रात 11 बजे तक चलाया गया था। इस दौरान नौ वाहन भी जब्त किए। सुहाने सफर की आस लेकर सड़कों पर उतरने वाले वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाने वालों की वजह से हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। नशे में चालक ओवरस्पीड से चलाता है। न तो खुद संभाल पाता है और न ही सामने वाले वाहन के चालक को संभलने का मौका देता है।

    ऐसे में हादसे होते है। सड़क हादसों को रोकने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोनीपत पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई। इस दौरान 59 वाहन चालक शराब पीकर ड्राइव करते पकड़े गए।

    जुर्माने के साथ हाे सकती है जेल भी 

    नशे में गाड़ी चलाते मिलने पर 10 रुपये जुर्माना का जुर्माना है। वहीं, 6 महीने की जेल भी हो सकती है। दूसरी बार नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना और दो साल की जेल का प्रविधान है।

    वहीं, तेज गति से वाहन चलाने पर एक हजार से दो हजार रुपये खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना व सिग्नल जंपिंग करने पर एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक का जुर्माने का प्रविधान है। इसके साथ ही लाइसेंस जब्त हो सकता है। छह महीने से लेकर एक साल तक की सजा हो सकती है।

    नंबर गेम 

    • -42 लोगों की जान औसतन हर महीने हादसों में जा रही।
    • 36 हादसे जिले में औसतन हर महीने हो रहे है।
    • 10 हजार रुपये तक के जुर्माने और सजा प्रविधान है नशे में वाहन चलाने पर

    वर्ष दर वर्ष हुए हादसे

    वर्ष -- -- - चालान तेज रफ्तार -- -- हादसे -- -- - मौत

    2017 -- - 14878 -- -- -- -- -- 436 -- -- - 511

    2018 -- - 14784 -- -- -- -- -- 277 -- -- - 483

    2019 -- - 12186 -- -- -- -- -- 218 -- -- - 389

    2020 -- - 2724 -- -- -- -- -- - 174 -- -- - 487

    2021 -- - 15945 -- -- -- -- -- 374 -- -- - 537

    2022 -- - 17547 -- -- -- -- -- 385 -- -- - 390

    2023 -- - 00000 -- -- -- -- -- 000 -- -- - 379

    2024 -- - 00000 -- -- -- -- -- 319 -- -- - 253

    2025 -- - 00000 -- -- -- -- -- 000 -- -- - 119 - जनवरी से अप्रैल, 2025 तक

    हादसे में मरने वालों की संख्या ऐसे घटी या बढ़ी

    वर्ष -- -- -- - मौत

    2018 -- -- - 5.48 प्रतिशत मौतें पिछले साल के मुकाबले कम हुई

    2019 -- -- - 19.43 प्रतिशत मौतें कम हुई

    2020 -- -- - 20.13 प्रतिशत मौतें अधिक हुई

    2021 -- -- - 9.32 प्रतिशत मौतें अधिक हुई

    2022 -- -- - 27.38 प्रतिशत मौतें कम हुई

    2023 -- -- - 2.8 प्रतिशत मौतें कम हुई

    2024 -- -- - 33.25 प्रतिशत मौतें कम हुई

    यातायात पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादियान ने लोगों से अपील कि है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और अपनी व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सुरक्षित यात्रा ही प्राथमिकता होनी चाहिए।

    नरेंद्र कादियान, डीसीपी ट्रैफिक