Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime News: दिल्ली में जिगोलो की नौकरी के नाम पर पुलिसकर्मी के बेटे से ठगी, ऐसे खुला मामला

    Delhi Crime News राजधानी दिल्ली में बड़े घराने की औरतों के साथ संबध बनाने (Gigolo Service) और पैसे कमाने के लालच देकर युवाओं के साथ ठगी की जा रही है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस में सहायक सब इंस्पेक्टर के बेटे से 50000 रुपये की ठगी की गई है।

    By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 08:35 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi Crime News: दिल्ली में जिगोलो की नौकरी के नाम पर पुलिसकर्मी के बेटे से ठगी, ऐसे खुला मामला

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली में जिगोलो (Gigolo Service) की नौकरी देने के नाम पर एक पुलिसकर्मी के बेटे से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सहायक सब इंस्पेक्टर का बेटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, जिगोलो सर्विस की जॉब दिलाने के नाम पर पीड़ित से करबी 50,000 हजार रुपये की ठगी की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

    बड़े घराने की औरतों के साथ संबध बनाने और पैसे कमाने का दिया झांसा

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीड़ित को व्हाट्सएप पर जिगोलो की पार्ट टाइम नौकरी ऑफर की गई थी। इस व्हाट्सएप मैसेज में हाई-प्रोफाइल महिलाओं को सर्विस देने के लिए रोजाना 20,000 से 30,000 रुपये कमाने का झांसा दिया गया था। इसके बाद पीड़ित को कॉल कर उससे रजिस्ट्रेशन करने के लिए 3500 रुपये ऑनलाइन डिपोजिट करने के लिए कहा गया।

    इसके बाद पीड़ित से अंदर होटल बुक करने और मैसेज किट खरीदने आदि के नाम पर दो दिन के भीतर 47,200 रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की ओर से पेमेंट कर दिए जाने के बाद ठगों ने उसके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया।

    पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Delhi Crime: वेलकम इलाके में डबल मर्डर का पर्दाफाश, देखभाल का जिम्मा लेने वाले ने ही की थी सास-बहू की हत्या

    "बढ़ने वाली हैं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की मुश्किलें, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश"