Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: वेलकम इलाके में डबल मर्डर का पर्दाफाश, देखभाल का जिम्मा लेने वाले ने ही की थी सास-बहू की हत्या

    Delhi Double Murder Case दिल्ली के वेलकम इलाके में सास-बहू की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने देखभाल का जिम्मा लेने वाले को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए रुपये और गहनों के साथ इस्तेमाल चाकू और स्कूटी भी बरामद की गई है।

    By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 07:55 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi Crime: देखभाल का जिम्मा लेने वाले ने ही की थी सास-बहू की हत्या

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में घर में सास-बहू की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित हर्षित नवीन शाहदरा का रहने वाला है। वह विमला देवी के पोतों का दोस्त है। पोतों ने ही उसे मां और दादी के साथ दुकान की देखभाल का जिम्मा सौंपा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित के घर से लूटे गए गहने बरामद

    पुलिस ने आरोपित के घर से लूटे गए 24 हजार रुपये और लाखों के गहने बरामद किए हैं। हत्या में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने कर्जा उतारने और आर्थिक तंगी से परेशान होकर शनिवार को पहले डोली और बाद में विमला देवी की चाकू से वारकर हत्या की थी।

    इससे पहले पालतू कुत्ते को कमरे में बंद कर दिया था। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि वेलकम क्षेत्र के सुभाष पार्क गली नंबर-12 निवासी शशांक की चांदनी चौक तिलक बाजार में पूजा सामग्री का कारोबार है। वह अपने छोटे भाई सार्थक और दोस्तों के साथ 12 अगस्त की रात को घूमने के लिए ऋषिकेश, हरिद्वार और मसूरी गए थे।

    उनकी दादी विमला देवी और मां डोली राय घर पर ही थीं। मंगलवार को वह घर लौटे तो खटखटाने पर दरवाजा नहीं खोला गया। घर की चाबियां उनके पास भी थीं। उसकी मदद से वह दरवाजा खोल कर अंदर गए। देखा कि भूतल पर सोफे पर उनकी मां लहूलुहान पड़ी हुई थीं। फिर वह पहले तल पर गए तो उनकी दादी बेड पर मृत पड़ी थीं।

    पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था। घर से नकदी और गहने गायब थी। शशांक की शिकायत पर हत्या, लूट समेत कई आरोपों में प्राथमिकी कर एसीपी भजनपुरा की देखरेख में वेलकम थाना पुलिस और आपरेशन विंग की संयुक्त टीम को जांच सौंपी गई।

    ऐसे हुआ पर्दाफाश

    टीम को पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि डोली हर रोज सुबह पालतू कुत्ते को लेकर सैर पर जाती थीं। घर के आसपास लगे कई कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे पता चला कि वह रविवार को सैर पर नहीं गई थीं। पड़ोसियों से पुलिस को यह भी मालूम हुआ कि डोली आखिरी बार शनिवार को हर्षित के साथ मंदिर जाते हुए दिखी थीं। इसके बाद मृतकों के मोबाइल फोन के काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) खंगाले गए।

    रोज डोली को 15 से 20 बार काल करती थीं विमला देवी

    इसमें सामने आया कि विमला देवी रोजाना डोली को 15 से 20 बार काल करती थीं, लेकिन शनिवार सुबह नौ बजे के बाद उनके मोबाइल फोन से कोई नंबर डायल नहीं किया गया। इस पर शक के आधार पर हर्षित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह जांच टीम को गुमराह करता रहा।

    फिर जांच टीम ने हर्षित के मोबाइल फोन के इंटरनेट ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री देखी। इसमें उसने सोने की पहचान करने के उपकरण व तरीके जानने और सोने के बदले नकदी देने वाली दुकानों के बारे सर्च किया था। इतना मालूम होने पर जांच टीम ने हर्षित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल लिया।