Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PoK में सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल के बदलेे सुर, पाक को सुनाई खरी-खरी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 05:17 PM (IST)

    आज सुबह किए गए ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि PoK में सर्जिकल स्ट्राइक हुई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर वीडियो संदेश देकर घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नया ट्वीट विवाद को लगभग शांत कर दिया है। आज सुबह किए गए ट्वीट में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि PoK में सर्जिकल स्ट्राइक हुई है। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने ट्वीट में कहा कि मैं खुश हूं कि कुछ मीडिया ने पाकिस्तान ने झूठ फैलाने वाले प्रोपेगैंडा का पर्दाफाश किया है। मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इसी ट्वीट में वीडियो संदेश वाली बात दोहराई है कि भारत सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करे।

    यहां पर याद दिला दें कि चार सितंबर यानी सोमवार को अपने धुर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करने वाले अरविंद केजरीवाल सवालों के घेरे में आ गए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जारी वीडियो संदेश में पीएम मोदी की तारीफ करने के दौरान पीएम से सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांग थे।

    जानें, किसके दम पर फूलता है पाकिस्तान, युद्ध में किसका पलड़ा होगा भारी

    गौरतलब है कि आज एक भारतीय न्यूज चैनल ने सेना की ओर से अंजाम दिए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। इसके मुताबिक, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार भारतीय सैनिकों की जांबाजी की कहानी एक पाकिस्तानी पुलिस अफसर ने ही मान ली।

    भारत के साथ तल्ख रिश्तों के बीच Delhi/NCR में छाया पाकिस्तानी आम

    ये अफसर गुलाम कश्मीर के मीरपुर का एसपी है, जिससे न्यूज चैनल के संवाददाता ने फोन पर अपनी पहचान बदलकर बात की। संवाददाता ने पाकिस्तान का यह सच सामने लाने के लिए खुद को इलाके का आईजी बताया।

    जानें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर क्यों फिदा हुआ पाकिस्तान ?

    आईजी का फोन आते ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके के मीरपुर इलाके का एसपी गुलाम अकबर सच्चाई बयां करने लगा। जब मनोज गुप्ता ने पूछा कि आखिर वहां क्या कुछ हुआ था और कितने लोग भारतीय कार्रवाई में मारे गए थे? तो उसने सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के झूठ को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया।