Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बंद होगी केजरीवाल की 'पिंक टिकट योजना', रेखा सरकार ने किया स्कीम में बड़ा बदलाव

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:23 PM (IST)

    दिल्ली में महिलाओं के लिए स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड योजना जल्द शुरू होगी। इससे बसों में यात्रा करना आसान होगा और पिंक टिकट का झंझट खत्म होगा। इस योजना का लक्ष्य किराया संग्रह को डिजिटल बनाना है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने बैंकों से रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं। ये कार्ड गुलाबी टिकट प्रणाली की जगह लेंगे जिससे भ्रष्टाचार पर नियंत्रण होगा और महिलाएं सुरक्षित डिजिटल कार्ड का उपयोग कर सकेंगी।

    Hero Image
    जल्द शुरू होगी महिलाओं के लिए स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड योजना।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए जल्द स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड योजना शुरू होगी। इससे बसों में महिलाओं के लिए यात्रा आसान होगी। महिलाओं को पिंक टिकट लेने का झंझट खत्म होगा।

    इस योजना का मकसद किराया संग्रह को डिजिटल बनाने और महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए पारदर्शी यात्रा लाभ सुनिश्चित करना है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) ढांचे के तहत स्मार्ट कार्ड शुरू करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंक टिकट योजना की जगह लेगी स्मार्ट कार्ड मोबिलिटी स्कीम

    डीटीसी द्वारा प्रकाशित नोटिस के अनुसार केंद्र सरकार से सूचीबद्ध बैंक राजधानी में सभी सार्वजनिक परिवहन में उपयोग किए जा सकने वाले स्मार्ट कार्ड के माध्यम से यात्रा की सुविधा के लिए योजना में भाग ले सकते हैं। ये कार्ड बसों में मुफ्त यात्रा के लिए महिलाओं को दी जाने वाली मौजूदा 'पिंक टिकट' प्रणाली की जगह लेंगे।

    बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण के दौरान महिलाओं को कागज़-आधारित गुलाबी टिकट जारी करने की पिछली प्रथा की आलोचना की थी और आरोप लगाया कि यह पिछली सरकार के तहत भ्रष्टाचार का एक बड़ा स्रोत था।

    कागज आधारित टिकट से मिलेगी छुटकारा

    उन्होंने घोषणा की थी कि नई प्रणाली महिलाओं को कागज-आधारित टिकटों पर निर्भर हुए बिना यात्रा करने की अनुमति देगी। महिलाएं अपनी पहचान से जुड़े सुरक्षित डिजिटल कार्ड का उपयोग कर सकेंगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में लगने जा रहा है Textile Fair 2025, जानिए कब से कब तक और कहां होगा आयोजन