Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में लगने जा रहा है Textile Fair 2025, जानिए कब से कब तक और कहां होगा आयोजन

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:17 PM (IST)

    भारत मंडपम नई दिल्ली में 10 से 12 जुलाई तक भारत टेक्सटाइल मेला आयोजित होगा जिसमें यार्नेक्स एफएंडए शो अपैरल सोर्सिंग फेयर और होमटेक्स जैसे चार प्रमुख ट्रेड शो शामिल हैं। लेवी स्ट्रास की निधि दुआ उद्घाटन करेंगी। भारत और विदेशों से 256 प्रदर्शक भाग लेंगे जो फाइबर से लेकर फिनिश तक स्थिरता और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मेले का मुख्य उद्देश्य टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देना है।

    Hero Image
    भारत मंडपम में लगने जा रहा है टेक्सटाइल मेला।

    जागरण संवाददता,नई दिल्ली: भारत मंडपम में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक भारत टेक्सटाइल मेला लगेगा।

    इस टेक्सटाइल मेले में चार प्रीमियम ट्रेड शो यार्नेक्स, एफएंडए शो, अपैरल सोर्सिंग फेयर (एएसएफ) और होमटेक्स हाेंगे।

    टीएफआई का उद्घाटन मुख्य अतिथि लेवी स्ट्रास प्राइवेट लिमिटेड की वीपी सोर्सिंग (भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका) निधि दुआ की ओर से किया जाएगा।

    इस दौरान उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ विशिष्ट अतिथि न्यूटाइम्स ग्रुप आफ कंपनीज की सीनियर डायरेक्टर (मर्चेंडाइजिंग) गुरुग्राम, जसवीन कौर होंगी।

    चार संयुक्त शो के तीन दिनों में भारत और विदेशों के विभिन्न हिस्सों से 256 प्रदर्शक आएंगे और टेक्सटाइल मेले में भागीदारी करेंगे।

    जो स्थिरता और नवाचार पर जोर देते हुए फाइबर से लेकर फिनिश तक हर चरण को कवर करते हुए एक व्यापक शृंखला का प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें