Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली के ITO में 7 मिनट तक बजा सायरन, आपात स्थिति में सुरक्षित रहने के दिए गए मंत्र

    Updated: Fri, 09 May 2025 03:42 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में आज दोपहर तीन बजे करीब सात मिनट तक सायरन बजा। जिला मजिस्ट्रेट ने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा था कि यह हवाई हमले से बचाव के लिए एक परीक्षण है। आईटीओ में 20 मिनट तक सायरन बजने की बात कही गई थी लेकिन सिर्फ सात मिनट तक ही बजा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में आज (शुक्रवार) दोपहर तीन बजे सायरन बजा। सायरन करीब सात मिनट तक ही बजा। इस दौरान सिविल डिफेंस कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि आपात स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले डीएम ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि घबराना नहीं है। यह सिर्फ हवाई हमले से बचाव की लिए टेस्ट किया जा रहा है।

    बता दें कि आटीओ क्षेत्र में 20 मिनट तक सायरन बजने की बात कही गई थी लेकिन, सात मिनट तक ही सायरन बजा। इससे पहले लोगों से अपील की गई थी कि सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि आम जनता को टेस्टिंग के बारे में जानकारी हो सके।

    वहीं, लोगों से यह भी अपील की गई थी कि घबराने नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाए।

    रुक-रुककर और लंबा सायरन बजने में क्या है अंतर?

    जिला प्रशासन के लोग जगह-जगह घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि दोपहर तीन बजे आईटीओ इलाके में सायरन बजेगा, जो मॉकड्रिल है तो परेशान नहीं होना है।

    इसमें ये भी बताया गया कि रुक-रुककर सायरन बजे तो इसका मतलब खतरे से होता है और अगर सायरन लंबा बजे तो इसका मतलब है खतरा टल गया है।

    यह भी पढ़ें- भारत-PAK तनाव के बीच 54 साल बाद दिल्ली के हर जिले में लगेंगे 10 सायरन, मेट्रो स्टेशन समेत ये जगह हुई तय

    सिविल डिफेंस के वालंटियर्स तीन बजे निर्धारित मॉक ड्रिल को लेकर आईटीओ पर रणनीति बना रहे हैं। उधर, दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लाल किला पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।