दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों के स्थिति बिगड़ी, द्वारका और उत्तम नगर में रोड का बड़ा हिस्सा धंसा
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका और उत्तम नगर में बारिश के कारण सड़कें धंस गईं। लोगों का मानना है कि यह भूमिगत सीवर प्रणाली के ध्वस्त होने से हो रहा है। द्वारका में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास पहले भी ऐसी घटना हुई थी। उत्तम नगर में जल निकासी प्रणाली खराब होने से सड़क धंसी। निवासियों ने जल बोर्ड से सीवर लाइन की जांच करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा के बीच उपनगरी द्वारका व उत्तम नगर में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। सड़क के धंसने की इस घटना को लोग वर्षा के साथ साथ भूमिगत सीवर प्रणाली के ध्वस्त होने से जोड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि जल बोर्ड ने ध्यान नहीं दिया तो इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जगह जगह सामने आने का अंदेशा है।
द्वारका में एनएलयू के नजदीक फिर धंसी सड़क
द्वारका में नेशनल ला यूनिवर्सिटी के पास एक बार फिर सड़क धंसने की घटना सामने आई। कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया था। डीडीए ने तब इस घटना पर कहा था कि ऐसा जल बोर्ड की सीवर लाइन में हुई गड़बड़ी के कारण हुआ है। लोगों का कहना है कि आखिर एक महीने के भीतर दूसरी बार इस तरह की घटना के सामने आने का मतलब है कि सीवर लाइन अंदर ही अंदर कहीं से रिस रही है जो आसपास की जमीन को खोखली कर रही है। इसपर ध्यान दिया जाना चाहिए।
उत्तम नगर में भी धंसी सड़क
उत्तम नगर में रामदत्त एंक्लेव में सड़क के मध्य बड़ा हिस्सा धंस गया। लोगों का कहना है कि इसके पीछे की एक बड़ी वजह इलाके की जलनिकास प्रणाली का पूरी तरह ध्वस्त हो जाना है। पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण यह समस्या हो रही है। वर्षा तो केवल तत्कालिक कारण है।
जल बोर्ड को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कराकर सीवर लाइन में हो रहे रिसाव का पता लगाना चाहिए, ताकि जमीन अंदर से नहीं बैठे और इस तरह की घटना नहीं हो। - वीरपाल भाटी, इंद्रा पार्क
द्वारका में पहले भी जमीन धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। एक तरफ फुटपाथ धंस रहा है तो दूसरी ओर अब सड़क धंसने लगी है। - मारीदास प्रधान, द्वारका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।