Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में रामलीला आयोजन के लिए सिर्फ 72 घंटे में मिल जाएगी हर अनुमति, सिंगल विंडो सिस्टम शुरू

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:34 PM (IST)

    राजौरी गार्डन डीएम कार्यालय ने रामलीला आयोजनों के लिए एकल खिड़की प्रणाली शुरू की है। इस व्यवस्था से डीडीए एमसीडी दिल्ली पुलिस जैसे विभागों की मंजूरी एक ही स्थान पर मिल सकेगी। आयोजकों को अब अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डीडीएमए ने अनुमति प्रक्रिया में मदद के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है। एसडीएम ने इसे सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

    Hero Image
    रामलीला के लिए एकल खिड़की मिलेंगी सभी मंजूरियां, 72 घंटे में मिलेगी अनुमति।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजौरी गार्डन स्थित पश्चिमी जिला अधिकारी के कार्यालय ने रामलीला आयोजनों के लिए अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एकल खिड़की प्रणाली शुरू की है।

    इसे शुरू करने का उद्देश्य रामलीला आयोजकों को आयोजन की मंजूरी के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर काटने की मजबूरी से निजात दिलाना है।

    नई व्यवस्था के तहत डीडीए, एमसीडी, दिल्ली पुलिस, यातयात पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों की मंजूरी एक ही स्थान डीएम (पश्चिम) कार्यालय में प्राप्त की जा सकेगी।

    एकल खिड़की डीएम कार्यालय (पश्चिम) बिल्डिंग के भूतल पर बनाया गया है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी डीएम कार्यालय (पश्चिम) के भूतल पर एक साथ उपलब्ध होंगे।

    जिससे आयोजकों को सीधे संपर्क और तेजी से प्रक्रिया का लाभ मिलेगा यहां सभी इवेंट संबंधी अनुमतियों के लिए एक ही आवेदन करना होगा।

    जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा हेल्पलाइन शुरू की गई है, जो रामलीला आयोजन समितियों को अनुमति प्रक्रिया या इवेंट प्रबंधन के दौरान किसी भी समस्या के समाधान में मदद करेगी।

    पश्चिम दिल्ली के एसडीएम डाॅ. नितिन शाक्य ने बताया कि यह पहल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के साथ-साथ आयोजकों के लिए सुगमता और दक्षता सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    सभी विभागों को एक ही स्थान पर लाकर और शिकायत निवारण तंत्र के साथ, हमारा लक्ष्य है कि रामलीला उत्सव सुचारू, सुरक्षित और कानूनी रूप से संपन्न हो।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में पहली बार होने जा रही 'पिंक रामलीला', 32 कलाकारों की मंडली दिखाएगी अभिनय का दम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें