Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blast Update: धमाके के बाद प्रशांत विहार का हाल... हर तरफ सन्नाटा, दहशत में दुकानें बंद; जांच में जुटी टीम

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 02:57 PM (IST)

    Delhi Prashant Vihar Blast प्रशांत विहार में जिस जगह पर गुरुवार को धमाका हुआ था वहां आज सन्नाटा छाया हुआ है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर रखा है। उधर स्पेशल सेल की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। वहीं एक महीने के दो बार ब्लास्ट होने से अभिभावकों में अपने बच्चों को लेकर डर बैठा हुआ है।

    Hero Image
    धमाके के बाद प्रशांत विहार में छाया सन्नाटा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Prashant Vihar Blast दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को हुए ब्लास्ट के बाद आज यानी शुक्रवार को पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटनास्थल के आसपास की सभी दुकानें बंद पड़ी हैं।

    (जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची एनसीजी की टीम। जागरण फोटो)

    उधर, जांच एजेंसियां मौके पर जांच करने में जुटी हुई है। वहीं एनसीजी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। सभी टीम मौके पर जांच में जुटी हैं।

    (एनसीजी समेत सभी टीमें घटनास्थल पर जांच कर रही हैं। जागरण फोटो)

    बता दें कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर कुर्सी डालकर बैठे हुए हैं। दुकानदारों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से दुकानें बंद रखने के लिए कहा गया है।

    (घटना के बाद शुक्रवार को इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है। जागरण फोटो)

    शुक्रवार को स्पेशल सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है। वहीं, जांच के चलते पुलिस ने घटनास्थल के आसपास वालों मार्गों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया हुआ है।

    (कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर कुर्सी डालकर बैठे हुए हैं। जागरण फोटो)

    प्रशांत विहार में एक महीने में दो बार ब्लास्ट होने से लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं, उन्हें इस बात का डर हो रहा है कि पहले स्कूलों को धमकी भरे पत्र भेजे गए और अब दो एक महीने में ही दो बार ब्लास्ट हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, प्रशांत विहार के लोगों को अपने बच्चे को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। क्योंकि 20 अक्टूबर को स्कूल के पास ही ब्लास्ट हुआ था। इस बार गुरुवार को क्राइम ब्रांच कार्यालय के पास ब्लास्ट करके दहशत फैलाई गई।

    प्रशांत विहार थाने में दर्ज हुआ मामला

    उधर, इस मामले को लेकर शुक्रवार को प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज रिपोर्ट के तहत जांच की जा रही है।

    धमाके के बाद स्कूल को मिली धमकी

    बता दें कि प्रशांत विहार में गुरुवार को हुए धमाके के बाद रोहिणी सेक्टर 13 स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार सुबह धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर नर्सरी से 12वीं तक सभी बच्चों को सुबह 11 बजे ही छुट्टी दे दी गई।

    यह भी पढ़ें- Sambhal Violence: माय लॉर्ड! एक गुहार और सुन लीजिए... मुस्लिम पक्ष के वकील की अपील पर क्या बोले CJI?

    वहीं, स्कूल परिसर और कक्षाओं की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। जांच के बाद ही सामने आएगा कि आखिर धमकी देने वाला कौन है?

    यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: सड़क हादसे में घायल युवकों के लिए चिराग पासवान बने फरिश्ता, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

    comedy show banner
    comedy show banner