Shraddha Murder Case : ढाई घंटे तक चला आफताब का पालीग्राफ टेस्ट, हिमाचल प्रदेश से पुलिस को मिले सुराग
पालीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब ने बताया कि उसने हत्या के बाद दृश्यम फिल्म भी देखी है। उसका सुबूत छिपाने के तौर तरीके इसी फिल्म से प्रेरित था। बताया जाता है टेस्ट के दौरान उसके द्वारा दिए गए सवालों के जवाबों का एफएसएल विशेषज्ञ समीक्षा व परीक्षण करेंगे।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब का शुक्रवार को भी करीब ढाई घंटे तक पालीग्राफ टेस्ट चला। उसे करीब चार बजे पुलिस लेकर रोहिणी स्थित एफएसएल पहुंची थीं। जबकि बृहस्पतिवार को करीब साढ़े घंट तक यह टेस्ट हुआ था, लेकिन बीच में तबियत खराब हो जाने के कारण टेस्ट को रोकना पड़ा था। ऐसे में उसे शुक्रवार को बुलाया गया।
पालीग्राफ टेस्ट में दृष्यम फिल्म देने की बात स्वीकारी
पालीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब ने बताया कि उसने हत्या के बाद दृश्यम फिल्म भी देखी है। उसका सुबूत छिपाने के तौर तरीके इसी फिल्म से प्रेरित था। बताया जाता है टेस्ट के दौरान उसके द्वारा दिए गए सवालों के जवाबों का एफएसएल विशेषज्ञ समीक्षा व परीक्षण करेंगे। इसके आधार पर यह तय होगा कि उसे आगे पालीग्राफ टेस्ट के लिए बुलाया जाये या नहीं।
होटल में आनलाइन ट्रांजेक्शन मिली
दिल्ली पुलिस की कई टीमें श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में लगी हैं। पुलिस की टीमें दिल्ली के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में सुबूत जुटाने में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस को हिमाचल प्रदेश के एक होटल से आनलाइन भुगतान के सबूत मिले हैं जिसमें श्रद्धा ने अपने फोन से 870 रुपये का भुगतान किया है। वहीं, 1500 रुपये का भुगतान आफताब ने किया। इसके साथ ही पुलिस को वहां पर आफताब का आधार कार्ड का रिकार्ड भी मिला है जो कि उसने होटल में जमा करवाया गया था।
यहां पर बता दें कि आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में लिव इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े कर दिए। रेफ्रीजरेटर में रखने के बाद एक-एक कर इन शव के टुकड़ों को दिल्ली के महरौली औऱ गुरुग्राम के जंगल में कई दिनों तक फेंकता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।