Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सनकी बेटे का खूनी खेल, बाप को 36 बार चाकू से गोद डाला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 09:24 PM (IST)

    दिल्ली के मधु विहार स्थित अजंता अपार्टमेंट में रविवार को एक सनकी बेटे ने बाप की 36 बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं एक पड़ोसी महिला पर भी चाकू से वार कर घायल कर दिया।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक युवक ने रविवार को चाकू से गोदकर अपने एनआरआई पिता की हत्या कर दी, मां पर हमला किया और फिर गैस सिलिंडर में आग लगा दी, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। आग से 11 पुलिसकर्मी सहित 13 लोग घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों में चार सब इंस्पेक्टर हैं जिनकी पहचान निशांत, संजय, अंशुल और मनीष के रूप में की गई है। ये सभी करीब 40 फीसदी तक झुलस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी राहुल माटा (35) परिवार के साथ मकान नंबर-32, अजंता अपार्टमेंट में रहता है। परिवार में पिता र¨वदर माटा, मां विभा, भाई मुकुल हैं। मुकुल कनाडा में रहता है। राहुल पर छेड़खानी के कई आरोप लग चुके हैं। छह माह पहले उसने दो बच्चों की मां से शादी कर ली थी। इससे नाराज पिता ने 15 दिन पहले उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया। रविवार दोपहर राहुल अपार्टमेंट पहुंचा। गार्ड ने रोका तो उससे झगड़ने लगा।

    'तेवर' फिल्म में सोनाक्षी के पिता का रोल करने वाले एक्टर का फ्लैट जलकर राख

    रविंदर माटा गेट पर आ गए तो बाप-बेटे के बीच झगड़ा होने लगा। इसी दौरान राहुल ने गड़ांसे से पिता की गर्दन पर कई वार किए और भागते समय एक महिला रेनू बंसल को भी जख्मी कर दिया। इसके बाद वह तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 35 में पहुंच गया।

    फ्लैट में वीके शर्मा और उनके बेटे कशिश को धक्का देकर भीतर घुस गया और रसोई घर में छिप गया। पुलिस पहुंची तो उसने रसोई गैस खोलकर आग लगा दी। गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया और राहुल व दस पुलिसकर्मी झुलस गए। पुलिस उपायुक्त ओमवीर सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी 40 फीसद झुलसा है।

    जख्मी पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर मनीष जोशी, एसआइ संजय, निशाकर, मनीष, अंशुल, एएसआइ सुनील, चंद्र घोष, एचसीपी राम, कांस्टेबल गजराज और सुधीर शामिल हैं। हाल में ही पिता की शिकायत पर राहुल के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

    राहुल पहले पिता के पास कनाडा में रहा। लेकिन एक सेक्सुअल अब्यूज केस में फंसने पर 2 साल वहीं पर जेल में रहा। वहां से डिपोर्ट करके उसको भारत भेज दिया। वह यहां पर कुछ समय से अलग एक तलाकशुदा महिला के साथ रिलेशनशिप में रह रहा है।

    राहुल आए दिन मां विभा माटा से जायदाद के लिए झगड़ता था। बताया जाता है कि पिता रविंद्र माटा अक्टूबर महीने में कनाडा से दिल्ली इसी झगड़े की वजह से आए थे।