दिल्ली में मोनिश कड़ा होटल के पास चली गोली, पुराने किरायेदार ने मकान मालिक पर की फायरिंग
दक्षिणी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में किबला परफ्यूम्स नामक दुकान पर पुराने किरायेदार और दुकान मालिक के बीच झगड़े के दौरान गोली चली जिसमें फुरकान नामक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के अनुसार एहसान नामक किरायेदार अपने साथियों के साथ आया और झगड़ा करने लगा। आरोपितों ने गोली चलाई जो फुरकान के पैर में लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को मोनिश कड़ा होटल के पास किबला परफ्यूम्स नामक दुकान पर झगड़े के दौरान गोली लगने से दुकान मालिक फुरकान घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार दुकान पर उनका पुराना किराएदार एहसान अपने कुछ साथियों के साथ आया था और झगड़ा करने लगा। इस दौरान आरोपितों ने गोली चला दी जो फुरकान के पैर में लगी।
उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तीन खोल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।