Move to Jagran APP

हवा में थी फ्लाइट और यात्री उतारने लगा कपड़े, एयर होस्टेस बोली ये क्या कर रहे हो...पायलट भी हुआ हैरान

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है। जब प्लेन हवा में थी तब एक यात्री क्रू के सदस्यों से उलझ गया और इसके बाद जो हुआ वह सच में हैरान करने वाला कारनामा था। एक क्षण के लिए एयरहोस्टेस और पालयट दोनों की परेशान हो गए।

By Prateek KumarEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 08:10 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 05:16 PM (IST)
बेकाबू यात्री ने विमान में उतारे कपड़े ।

नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्रा]। दिल्ली के एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जब प्लेन हवा में थी तब उस दौरान एक यात्री की एयरहोस्टेस से किसी बात पर बहस हो गई तब वह अपने कपड़े खोलने लगा। कुछ देर के लिए तो विमान में अफरातफरी जैसा माहौल हो गया था। हालांकि एयरहोस्टेस के समझाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो यात्रियों ने ही उसे पकड़ना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।

loksabha election banner

यह है पूरा मामला

बंगलुरु से दिल्ली आ रहे एयर एशिया के एक विमान में एक यात्री ने अशोभनीय हरकत कर सभी को मुश्किल में डाल दिया। आरोप है कि यात्री ने पहले लाइफ जैकेट को लेकर विमान के क्रू सदस्यों से झगड़ा किया और विमान में ही अपने कपड़े उतार दिए। घटना छह अप्रैल की है। किसी तरह से विमान पर सवार यात्रियों की मदद से क्रू सदस्यों ने अशोभनीय हरकत करने वाले यात्री पर काबू पाया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद भी जारी रहा यात्री का हंगामा

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद भी आरोपित यात्री का हंगामा जारी रहा । यहां बाद में यात्री को उतारकर दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना मंगलवार की है। जानकारी के अनुसार बंगलुरु से विमान दिल्ली आ रही थी।

इस कारण शुरू हुई बहस

इस दौरान एक यात्री को लाइफ जैकेट को लेकर कुछ समस्या थी। इस बारे में उसने क्रू सदस्यों से नाराजगी जताई। देखते ही देखते दोनो पक्षों की बातचीत बहस में बदल गई और झगड़ा होने लगा। कुछ ही देर में यात्री क्रू सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और उसने अपने कपड़े उतार दिए।

पायलट को करना पड़ा सूचित

क्रू सदस्यों के कई बार कहने के बाद भी वह शांत नहीं हुआ तो मामले की सूचना पहले पायलट और फिर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी गई। क्रू सदस्यों ने किसी तरह अन्य यात्रियों की मदद से हंगामा कर रहे यात्रियों पर काबू पाया। दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरकर सीआईएसएफ की मदद से यात्री को आईजीआई थाना पुलिस को सौंपा गया। मामले की तहकीकात जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.