Hanuman Jayanti: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर आज निकली शोभा यात्रा, हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
Hanuman Jayanti Shobha yatra जहांगीरपुरी में आगामी हनुमान जयंती जुलूस को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। विश्व हिंदू परिषद सहित कई दूसरे हिंदू संगठनों द्वारा इलाके में जुलूस निकालने की घोषणा के बाद अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टुकड़ियों और अतिरिक्त दिल्ली पुलिस कर्मियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। आगामी हनुमान जयंती जुलूस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों द्वारा इलाके में जुलूस निकालने की घोषणा के बाद अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। शोभा यात्रा से पहले भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।
करीब 500 मीटर में शोभा यात्रा निकालने के मंजूरी मिली है। ऐसे सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। सड़क से जुड़ी गोलियां भी बंद कर दी गई है।
आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर
आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस निगरानी रख रही है। कुशल सिनेमा से लेकर जहांगीरपुरी बड़ी मस्जिद तक चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। शोभा यात्रा रूट पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टुकड़ियों और अतिरिक्त दिल्ली पुलिस कर्मियों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। उन्होंने आगे कहा- किसी को भी कानून और व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसी इलाके में तीन साल पहले हुई थी हिंसा
ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। शोभा यात्रा रूट पर छतों पर भी पुलिस के जवान तैनात हैं। इसी क्षेत्र में शोभा यात्रा के दौरान तीन साल पहले दंगे हुए थे। पुलिस ने 500 से ज्यादा भक्तों की भीड़ और हथियार लाने पर पाबंदी के साथ शोभा यात्रा की इजाजत दी है।
नोट: यह खबर एजेंसी और जागरण इनपुट के आधार पर तैयार की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।