Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '13 करोड़ नहीं दिए तो...', दिल्ली के यूट्यूबर से मांगी रंगदारी; पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 11:52 AM (IST)

    Delhi YouTuber Extortion दिल्ली के एक यूट्यूबर से 13 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके से पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को विशाल उर्फ कटिया बताया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया है। यूट्यूबर की पहचान सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखी गई है।

    Hero Image
    यूट्यूबर से मांगी 13 करोड़ रुपये की रंगदारी, गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। खुद को कुख्यात बदमाश बताकर एक यूट्यूबर से 13 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रकम न देने पर यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी भी दी। रंगदारी के पैसे लेने आए बदमाश को पुलिस ने बवाना की निर्मल वाटिका के पास धर-दबोचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी पहचान विशाल उर्फ कटिया के तौर पर हुई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया। सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस ने यूट्यूबर की पहचान गोपनीय रखी है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि बृहस्पतिवार को बवाना पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने खुद को यूट्यूब चैनल का संचालक बताया और रंगदारी के संबंध में शिकायत दी।

    पीड़ित ने 11 महीने पहले किया था प्रेम विवाह

    यूट्यूबर ने बताया कि 11 महीने पहले उसने प्रेम विवाह किया था। उनके ससुर का छह साल पहले निधन हो गया था, वे अच्छी खासी संपत्ति के मालिक थे। इस संपत्ति का उनकी दो बेटियों, दो बेटों और पत्नी के बीच बंटवारा हुआ था। जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार, यूट्यूबर नौ अप्रैल को किसी काम से बवाना सेक्टर-1 में आए थे।

    उनके पास रात करीब 8:27 बजे अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को विशाल उर्फ कटिया बताया और दावा किया कि वह क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। विशाल ने यूट्यूबर से कहा कि उसे मालूम है कि पत्नी को विरासत में 12 एकड़ जमीन मिली है। एक एकड़ की कीमत कथित तौर पर 35 करोड़ रुपये है।

    13 करोड़ नहीं दिए, तो जान से हाथ धोना पड़ जाएगा, मिली धमकी

    13 करोड़ नहीं दिए, तो जान से हाथ धोना पड़ जाएगा। यूट्यूबर ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले ने बार-बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की और आखिरकार पांचवीं काल का जवाब दिया, तो विशाल आक्रामक हो गया और धमकी दी कि अगर 13 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग पूरी नहीं की गई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए गांव बवाना के औचंदी रोड, निवासी आरोपित विशाल उर्फ कटिया की पहचान की। पुलिस ने बवाना गांव की निर्मल वाटिका के पास जाल बिछाया, जैसे ही आरोपित वहां पहुंचा, उसे दबोच लिया।

    यह भी पढ़ें: Property Dealer Murder: पश्चिमी दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, CCTV में कैद हुए हमलावर; नंदू गैंग पर शक