Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि थरूर ने फ्लाइट में देरी होने पर की दिल्ली एयरपोर्ट की आलोचना, सोशल मीडिया पोस्ट पर डायल ने दिया जवाब

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई देरी की आलोचना की और विझिंजम पोर्ट परियोजना की प्रशंसा की। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट को बेकार बताया और कहा कि देरी के बावजूद वह पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंचे। उन्होंने विझिंजम पोर्ट के उद्घाटन का इंतजार करने की बात भी कही जिससे वह शुरू से ही जुड़े रहे हैं।

    By Gautam Kumar Mishra Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 02 May 2025 10:54 PM (IST)
    Hero Image
    शशि थरूर ने उड़ान में विलंब पर पोस्ट कर जताई नाराजगी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरुर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई असुविधा को लेकर आलोचना की। एक मई को अपने एक्स हैंडल से पाेस्ट करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर तंज कसते हुए कहा था कि बेकार (डिसफंक्शनल) दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी के बावजूद, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम में उतरने में कामयाब रहा। इससे आगे उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के विझिंजम बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किए जाने का इंतजार कर रहा हूं। ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिससे शुरुआत से ही जुड़े रहने पर मुझे गर्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को इस पोस्ट के उत्तर में दिल्ली एयरपोर्ट संचालन एजेंसी डायल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शशि थरुर को उत्तर देते हुए बताया कि हमलोगों ने विलंब को लेकर आपकी नाराजगी से जुड़े पूरे प्रकरण का पता किया। आपको जिस एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआइ 2454 से दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाना था, उसके प्रस्थान का तय समय दिन में 3.20 बजे था। वह विलंबित इसलिए हुई क्योंकि देहरादून से विलंब से हयां पहुंची। देहरादून से उसके आगमन का नई दिल्ली में समय 1.40बजे था लेकिन वह 3.09 बजे यहां पहुंची।

    विझिंजम पोर्ट के बारे में जानें

    विझिंजम पोर्ट प्राकृतिक रूप से 24 मीटर गहरा है, जिससे विशाल कंटेनर जहाजों को बिना ड्रेजिंग के ही डॉक करने की सुविधा मिलती है। पोर्ट की यह विशेषता इसे दक्षिण एशिया के अन्य बंदरगाहों से अलग बनाती है।​ यह पोर्ट अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से मात्र 10 नॉटिकल मील की दूरी पर स्थित है, जिससे यह यूरोप और एशिया के बीच के समुद्री व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है। पोर्ट के पहले चरण का निर्माण दिसंबर 2024 में पूरा हो चुका था।