Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोगी गैंग के हिस्ट्रीशीटर की हत्या में टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का शार्प शूटर गिरफ्तार

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने सरोजनी नगर में मुठभेड़ के बाद टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के शार्प शूटर मंजीत उर्फ दादा को गिरफ्तार किया। वह अलीपुर में गोगी गैंग के हिस्ट्रीशीटर करण थापा की हत्या में शामिल था। पुलिस ने उसके पास से हथियार और चोरी की बाइक बरामद की है। जांच में पता चला कि थापा की हत्या गैंगवार का नतीजा थी जिसमें मंजीत गैंगस्टर दीपक पाकस्मा के संपर्क में था।

    Hero Image
    टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अलीपुर में गोगी गैंग के हिस्ट्रीशीटर करण थापा की हत्या में शामिल टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का शार्प शूटर सरोजनी नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

    गिरफ्तार बदमाश की पहचान हरियाणा रोहतक के मंजीत उर्फ दादा के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

    मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके पैर में लगी है, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

    उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक, 28 मार्च की शाम लगभग 7:30 बजे हिस्ट्रीशीटर और गोगी गैंग के सदस्य करण थापा को अलीपुर के नेहरू एन्क्लेव इलाके में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिसके बाद हरिश्चंद्र अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जांच में करण थापा की हत्या का संबंध दिल्ली और हरियाणा के कुख्यात आपराधिक गिरोहों, गोगी गैंग और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच चल रही हिंसक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा पाया गया।

    जिसमें टिल्लू ताजपुरिया के तीन शूटरों की पहचान राेहतक हरियाणा के मंजीत उर्फ दादा, नांगलोई के नीरज उर्फ भूरा और बहरोड़, राजस्थान के हिमांशु उर्फ मोनू के रूप में हुई।

    जांच के दौरान हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मुख्य शूटर मंजीत और नीरज फरार थे। उन्हें पकड़ने के लिए एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में और इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

    मंगलवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपित मंजीत अपने एक साथी से मिलने सरोजनी नगर इलाके में आने वाला है।

    सूचना पर टीम ने सरोजनी नगर इलाके के पास जाल बिछाते हुए मंजीत को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

    आरोपित गैंगस्टर दीपक पाकस्मा उर्फ भोला के संपर्क में था, जिसने 2023 में जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गिरोह का नेतृत्व संभाला और विदेश में बैठकर आपराधिक गतिविधियों का समन्वय कर रहा था। दीपक ने मंजीत और नीरज को करण थापा की हत्या का काम सौंपा था।

    यह भी पढ़ें- जाॅनसन एंड जाॅनसन, जीएसके और एल्केम जैसे नामी ब्रांड के नाम पर बेचते थे 'ज़हर', छह गिरफ्तार