Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति शर्मा की आत्महत्या से दुखी मां ने HOD को जड़ा थप्पड़, पिता बोले- शिकायत के बाद भी नहीं उठाया कदम

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या से आक्रोश फैल गया। परिजनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक वायरल वीडियो में पीड़ित परिवार एचओडी से मारपीट करते दिख रहे हैं। परिजनों ने पहले भी कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

    Hero Image
    छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या ने परिजनों और छात्रों में गुस्सा भड़का दिया।

    डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या ने परिजनों और छात्रों में गुस्सा भड़का दिया। शुक्रवार देर रात ज्योति ने हॉस्टल के अपने कमरे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद परिजनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस बीच वारदात से पीड़ित परिवार वालों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एचओडी से बात करते हुए अपना आपा खो बैठे और उनसे मारपीट करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया

    अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुग्राम निवासी ज्योति शर्मा ने शुक्रवार रात अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ज्योति के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।

    यह भी पढ़ें- शारदा विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, तुर्किए के दो विश्वविद्यालयों से करार खत्म; अब नहीं होगा छात्रों का दाखिला

    परिजनों के आरोप और FIR

    ज्योति के पिता रमेश जांगड़ा ने विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एम. सिद्धार्थ, प्रोफेसर सैरी, महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि, आशीष चौधरी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की। रमेश ने दावा किया कि इन लोगों ने उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया, दुर्व्यवहार किया और धमकाया। इस कारण ज्योति ने यह कठोर कदम उठाया। रमेश ने बताया कि ज्योति ने पहले भी उन्हें कॉलेज में हो रहे उत्पीड़न के बारे में बताया था। उन्होंने डीन और अन्य कर्मचारियों से इस मुद्दे पर बात की थी, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला, कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें- B.Tech के छात्र ने रोते हुए सुनाई दास्तां... फिर चंद मिनटों में उजाड़ ली दुनिया; सामने आया नेपाली लड़की का खौफनाक सच

    परिजनों का गुस्सा और हंगामा

    शनिवार को ज्योति के परिजन विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान डेंटल साइंस विभाग के HOD के सामने आने पर परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। सवाल-जवाब के बीच स्थिति इतनी बिगड़ गई कि परिजनों ने HOD के साथ हाथापाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने भी परिजनों का साथ दिया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

    यह भी पढ़ें- Sharda University: 'प्रोफेसर ही होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार...', सुसाइड नोट लिख ज्योति ने की खुदकुशी; दोनों आरोपी गिरफ्तार