Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sharda University: 'प्रोफेसर ही होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार...', सुसाइड नोट लिख ज्योति ने की खुदकुशी; दोनों आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 01:49 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका गुरुग्राम की ज्याति शर्मा थी जो बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। परिवार का आरोप है कि प्रोफेसर द्वारा अभद्र व्यवहार से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। छात्रा ने सुसाइड नोट में भी इसका उल्लेख किया है। नाराज़ छात्रों और परिवार ने विश्वविद्यालय के गेट पर धरना दिया।

    Hero Image
    शारदा विश्वविद्यालय में छात्रा ज्योति शर्मा की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की मामले में धरना प्रदर्शन करते परिजन व छात्र।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित Sharda University के छात्रावास में एक छात्रा ने शुक्रवार रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

    मृतका की पहचान लोक विहार, फेज थ्री, गुरुग्राम निवासी ज्याति शर्मा के रूप में हुई है। वह बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

    छात्रा के साथ लगातार हो रहा था अभद्र व्यवहार

    पीड़ित परिवार का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के प्रोफेसर द्वारा छात्रा के साथ लगातार अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। जिससे तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या की है।

    इसकी जानकारी छात्रा ने कई बार अपने परिवार के लोगों को भी दी थी। छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र किया है।

    जिससे गुस्साए पीड़ित स्वजन संग छात्रों ने शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

    सुसाइड नोट में लिखी ये बात

    ज्योति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'अगर मैं मर जाऊं तो पीसीपी और डेंटल मैटीरियल के टीचर ही दोषी होंगे। महिंदर सर और शायरा मैम मेरी मौत की जिम्मेदार होंगी।'

    'मैं चाहती हूं कि वो दोनों सलाखों के पीछे जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया। उन्होंने मुझे अपमानित किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से तनाव में हूं। मैं चाहती हूं कि वो भी यही सब सहें। आई एम सॉरी... मैं इस तरह से और नहीं जी सकती.... मैं नहीं कर सकती।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लगातार परिवार को समझाने का कर रही प्रयास

    पुलिस के आला अधिकारी लगातार पीड़ित स्वजन को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो प्रोफेसर महेंद्र व शैलजा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है।

    शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति को बुलाने की जिद पर अड़े स्वजन

    पीड़ित स्वजन के साथ छात्र प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति को बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि रात से अभी तक विश्वविद्यालय प्रबंधन का कोई अधिकारी मिलने नहीं पहुंचा है।

    जिससे आहत होकर मृतका की मां सुनीता ने विश्वविद्यालय के डीन को चाटा भी मार दिया था। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

    परिवार के लोग मामले में आरोपित अन्य तीन प्रोफेसर की गिरफ्तारी व सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की जिद पर अड़े हैं।