Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dating App Scam: डेटिंग ऐप से दोस्ती करने वाले हो जाएं सावधान! कई युवाओं से लाखों रुपए की ठगी

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 11 Mar 2025 09:29 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ चार आरोपी गिरफ्तार। आरोपी युवतियों बनकर युवकों को जाल में फंसाते थे और फिर उनसे पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके एवज में आरोपियों को हर दिन तीन हजार रुपये मिलते थे। लड़की किसी न किसी बहाने से गायब हो जाती थी।

    Hero Image
    डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जिला पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एप पर जालसाज युवतियां बनकर युवकों को जाल में फंसाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह ऐंठते थे पैसे

    वे युवकों को क्रॉस रिवर मॉल के विभिन्न क्लबों में बुलाकर उन्हें क्लब में काम करने वाली युवतियों से मिलवाते थे और खाने का भारी भरकम बिल बनाकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे। इसके एवज में आरोपियों को हर दिन तीन हजार रुपये मिलते थे।

    आरोपियों की पहचान आशीष, दीपक, राजेंद्र और कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

    मॉल से चार युवकों को किया गिरफ्तार

    जिला पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्रॉस रिवर मॉल के कुछ क्लबों में युवाओं से जबरन वसूली की जा रही है। डेटिंग एप के जरिए युवाओं को फंसाया जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर मॉल में जाल बिछाया। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने मॉल से चार युवकों को गिरफ्तार किया।

    आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न डेटिंग एप के जरिए युवाओं से दोस्ती करते थे। खुद को युवतियां बताकर उनसे बात करते थे। वे युवाओं को अपने जाल में फंसाते थे और मॉल के विभिन्न क्लबों में मिलने का दबाव बनाते थे। जब युवा मिलने के लिए राजी हो जाते थे तो वे क्लब की लड़कियों से उनका परिचय कराते थे और खुद गायब हो जाते थे।

    गायब हो जाती थी लड़की

    लड़की के कहने पर मिलने आने वाला युवक कोल्ड ड्रिंक व अन्य खाने का ऑर्डर देता था, बाद में खाने का बिल थमा देता था। लड़की किसी न किसी बहाने से गायब हो जाती थी।

    क्लब के सदस्य युवकों को पकड़कर उनसे पैसे ऐंठते थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्लब के कौन-कौन से सदस्य उनके साथ शामिल हैं। लड़कियों का भी पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें : Delhi Water Crisis: दिल्ली में अब पानी की किल्लत हो जाएगी दूर? रोजाना कितनी जरूरत और क्या है चुनौती