Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 500 वर्षों के किसी भी तारीख के दिन को मिनटों में बता देता है यह सात साल का बच्चा

    शौर्य के पिता विरेंद्र व हेमा सारडा ने बताया शौर्य की क्षमता से वह प्रभावित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

    By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 17 Sep 2020 06:22 PM (IST)
    Delhi: 500 वर्षों के किसी भी तारीख के दिन को मिनटों में बता देता है यह सात साल का बच्चा

    नई दिल्ली [शिप्रा सुमन]।  मॉडल टाउन के सात वर्षीय शौर्य सारडा किसी भी दी गई तारीख से सप्ताह के दिन की पहचान कर सकते हैं। उनकी ऐसे विलक्षण स्मरण शक्ति को देखकर हर कोई अचंभित है। अब उन्होंने लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की पूरी तैयार कर ली है और जल्द ही उनका नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज होना तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौर्य 1600 से 2100 के 500 वर्षों के बीच किसी भी तारीख के आधार पर मिनटों में उस दिन का नाम बता सकते हैं। अभी हाल ही में उनके स्कूल सरदार पटेल विद्यालय के शिक्षकों के पैनल की मौजूदगी में उन्होंने 96 ऐसे सवालों के जवाब दिए। इनमें 95 के उत्तर सही दिए। उनकी स्मृति कौशल का सभी ने लोहा माना है। इसके साथ ही शौर्य में और भी कई प्रतिभाओं का भंडार है। वह यादास्त से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों जैसे मन की पहेली, विभिन्न आकृतियों की घन पहेली को हल करना, 500 से 1000 टुकड़ों की पहेली को हल करना, शतरंज खेलने में निपुण हैं। उन्हें क्रिकेट, फुटबॉल खेलना भी पसंद है।

    पिता को बेटे पर गर्व

    शौर्य के पिता विरेंद्र व हेमा सारडा ने बताया शौर्य की यादास्त क्षमता से वह प्रभावित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वह कुछ मिनटों में ही तारीख से सप्ताह के दिन की पहचान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह 200 देशों की राजधानियों को याद करने और 5 साल की उम्र में झंडे की पहचान करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। 

    पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि रखते हैं शौर्य

    शौर्य तेज दिमाग रखने के साथ साथ खेल में भी काफी रुचि रखते हैं। वह स्कूल में आयोजित होने वाले फुटबॉल, क्रिकेट की प्रतियोगिता में हिस्सा जरूर लेते हैं। वह पढ़ाई में भी काफी अच्छे हैं और यह उनकी यादाश्त क्षमता का ही प्रभाव है कि वह सभी पाठ जल्दी याद कर लेते हैं। उनके माता-पिता के साथ साथ स्कूल के शिक्षक और दोस्तों को भी उनकी इस प्रतिभा पर गर्व है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो