Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके की चमक उठेंगी सड़कें, दो महीने के अंदर सुधर जाएगा ट्रैफिक

    By Ashish Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 21 May 2025 11:27 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में सेवा बस्तियों की गलियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। विधायक रविकांत ने शिलान्यास करते हुए कहा कि भाजपा सेवा बस्तियों के लोगों का जीवन बेहतर करने के लिए कर रही काम। दो महीने में गलियों को बेहतर बनाया जाएगा जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में सेवा बस्तियों की गलियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक-6, 7 और 8 में स्थित सेवा बस्ती की सभी गलियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक रविकांत ने इसका शिलान्यास किया।

    रविकांत ने कहा कि भाजपा सेवा बस्तियों के लोगों का जीवन बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत सेवा बस्ती के इन तीनों ब्लॉकों में गलियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।

    दो महीने के अंदर सभी गलियों को बेहतर बना दिया जाएगा। लोगों को आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। पारदर्शिता, जनसेना और निरंतर विकास के संकल्प के साथ काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Delhi News: दक्षिणपुरी की सड़क दो महीने से अंधेरे में, शिकायत के बाद भी अनदेखी

    comedy show banner