Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दक्षिणपुरी की सड़क दो महीने से अंधेरे में, शिकायत के बाद भी अनदेखी

    By rais rais Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 21 May 2025 11:09 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी में चार किलोमीटर लंबी सड़क दो महीने से अंधेरे में डूबी है जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण महिलाओं और छात्राओं को घर से निकलने में डर लग रहा है। शिकायतों के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। विधायक ने जल्द ही लाइटें ठीक होने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी में चार किलोमीटर लंबी सड़क दो महीने से अंधेरे में डूबी है। फाइल फोटो

    मुहम्मद रईस, दक्षिणी दिल्ली। अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणपुरी की करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क पिछले दो महीने से अंधेरे में डूबी है। अप्रैल से ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। अंधेरे में लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी इनकी मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही इन्हें बदला जा रहा है। महिलाएं और छात्राएं घर से निकलने में डर रही हैं। अंधेरे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

    महर्षि वाल्मीकि मार्ग लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर पुष्पा भवन के पास से शुरू होता है। यह सड़क आगे तिगड़ी के पास दक्षिणपुरी एक्सटेंशन रोड और बाबा रामदेव मंदिर रोड से जुड़ती है। अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में पुष्पा भवन से तिगड़ी मोड़ तक करीब चार किलोमीटर लंबी यह सड़क मगनगीर, डॉ. अंबेडकर नगर, मदनगीर गांव और दक्षिणपुरी की करीब दो लाख की आबादी के लिए लाइफलाइन है।

    इसका कुछ हिस्सा देवली विधानसभा में भी पड़ता है। एक तरफ यह लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से जुड़ा है तो दूसरी तरफ महरौली-बदरपुर रोड से जुड़ा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार अप्रैल की शुरुआत से ही इस रोड की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। महिलाओं को रात में कहीं जाना हो या छात्राओं को कोचिंग या कंप्यूटर क्लास जाना हो तो अंधेरे के कारण डर लगता है।

    मोड़ पर अचानक पैदल यात्री आने पर वाहन ब्रेक नहीं लगा पाते। ऐसे में पैदल यात्रियों के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसी क्षेत्र में विधायक अजय दत्त का आवास भी है। लोगों के अनुसार कई बार उनसे शिकायत की गई, लेकिन समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई।

    इस सड़क का कुछ हिस्सा अंबेडकर नगर के साथ-साथ देवली विधानसभा क्षेत्र में भी आता है। इस सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटों में सोडियम लाइटें लगी थीं, जिन्हें बदलकर एलईडी लाइटें लगाई गईं। इसके बाद सभी पोलों की वायरिंग नए सिरे से की गई। उम्मीद है कि एक-दो दिन में सभी लाइटें ठीक हो जाएंगी।

    -प्रेम कुमार चौहान, विधायक, देवली।

    comedy show banner