Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125 किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, टैक्सी ड्राइवरों की हत्या और...; खौफनाक है पूरी क्राइम कुंडली

    Updated: Tue, 20 May 2025 05:05 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने कुख्यात सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया जो किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट और टैक्सी चालकों की हत्याओं में शामिल था। आयुर्वेदिक डॉक्टर रहे देवेंद्र को राजस्थान के दौसा में एक आश्रम से पकड़ा गया जहाँ वह पुजारी के रूप में रह रहा था। 67 वर्षीय देवेंद्र 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया था। उसने 1995 से 2004 के बीच कई अपराध किए थे।

    Hero Image
    कुख्यात अपराधी सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात अपराधी सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया।

    पुलिस के अनुसार, आरोपी मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। आयुर्वेदिक डॉक्टर होते हुए सीरियल किलिंग, अवैध किडनी रैकेट और हत्याओं में शामिल रहा है।

    बताया गया कि आरोपी को राजस्थान के दौसा में एक आश्रम से गिरफ्तार किया है। वहां पुजारी के वेश में रह रहा था। 67 वर्षीय देवेंद्र 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया था। 

    यह भी पढ़ें- Haryana में पकड़े गए 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो को ऐसे मिली बड़ी सफलता

    बताया गया कि 1995 से 2004 के बीच किडनी रैकेट और टैक्सी चालकों की हत्याएं कर चुका है। चालकों की हत्या कर कासगंज स्थित नगर में मगरमच्छों को डाल देता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें