Seelampur Kunal Murder: दिल्ली पुलिस ने 'लेडी डॉन' जिकरा को किया गिरफ्तार, वीडियो आया सामने
सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के मामले में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में तनाव के चलते लोगों ने प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों ने जिकरा समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दो ही आरोपी दिख रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम चाकू घोंपकर की गई 17 वर्षीय कुणाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दिल्ली पुलिस ने 'लेडी डॉन' जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है।
इलाके में तनातनी का माहौल
बता दें कि इसके विरोध में लोगों ने धरमपुरा लाल बत्ती के पास सर्विस रोड पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और शाम को सीलमपुर में शाहदरा जीटी रोड, खजूरी चौक और मौजपुर चौक पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
#WATCH | Delhi: Visuals of 'Lady don' Zikra, who has been arrested by Delhi Police in connection with the murder of a 17-year-old boy in Delhi's Seelampur area pic.twitter.com/F9ukixCx0x
— ANI (@ANI) April 19, 2025
मृतक के परिजनों ने खुद को लेडी डॉन कहने वाली जिकरा नामक महिला समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दो ही आरोपी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कोई महिला नहीं है।
मृतक के परिजनों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली में योगी आदित्यनाथ सीएम होते तो अब तक हत्यारे एनकाउंटर में मारे जा चुके होते।
शुक्रवार को जुमे की नमाज और प्रदर्शन को देखते हुए सीलमपुर जे ब्लॉक को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इलाके में अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां और 400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
उल्लेखनीय है कि सीलमपुर, शास्त्री पार्क, जाफराबाद, मौजपुर, खजूरी, घोंडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह वज्र वाहन और वाटर कैनन भी लगाए गए थे और पुलिस ड्रोन से भी हालात पर नजर रख रही थी।
जीकरा किया गया गिरफ्तार
इस बीच, शुक्रवार देर शाम पुलिस ने जिकरा को गिरफ्तार कर लिया। कुणाल अपने परिवार के साथ सीलमपुर जे ब्लॉक में रहता था और गांधी नगर में कपड़े की दुकान पर काम करता था। उसके पिता राजवीर ऑटो चलाते हैं, लेकिन फिलहाल बीमार हैं। कुणाल की मां और दादी भी बीमार हैं। कुछ दिन पहले उसकी दादी को लकवा मार गया था और उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुणाल भी उनके साथ था और बुधवार को घर लौटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।