Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Seelampur Kunal Murder: दलित किशोर हत्याकांड में लेडी डॉन की एंट्री! आखिर कौन है जिकरा?

    दिल्ली के सीलमपुर में हुए कुणाल हत्याकांड (Seelampur Kunal Murder) में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में लेडी डॉन जिकरा की एंट्री हुई है। जानिए कौन है जिकरा और क्यों हो रहा है इसका जिक्र। हत्या के बाद इलाके में तनाव है और पुलिस ने अर्धसैनिक बल तैनात किया है।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 18 Apr 2025 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली के कुणाल हत्याकांड में लेडी डॉन का नाम सामने आया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में हुए कुणाल (दलित किशोर) हत्याकांड (Seelampur Kunal Murder) में अब नया मोड़ आ गया है। इस मर्डर केस में लेडी डॉन जिकरा की एंट्री हो गई है। लेकिन ये जिकरा कौन है और इसका जिक्र क्यों हुआ है? इसके बारे में आगे विस्तार से जानिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के बाद इलाके में तनाव

    सीलमपुर इलाके में बृहस्पतिवार रात चार से पांच लोगों ने 17 वर्षीय नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद सीलमपुर में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया है।

    हत्या के पीछे की कहानी

    साहिल नाम का युवक सीलमपुर में रहता है। साहिल आपराधिक प्रवत्ति का है। बताया गया कि लाला नाम का युवक भी इसी इलाके में रहता है। जिकरा नाम की लड़की साहिल की बहन है। पिछले साल साहिल का लाला के भाई सौरभ से झगड़ा हुआ था। साहिल ने सौरभ की पिटाई की थी। इतना ही नहीं रॉड से वार करके सिर भी फाड़ दिया था। 

    साहिल पर चाकू से किए थे वार

    बताया गया कि लाला ने बदला लेने के लिए साहिल पर चाकू से वार किए थे, जिसमें साहिल घायल हुआ था। उस वक्त मौके पर लाला के साथ कुणाल मौजूद था। लाला इस केस में वांछित है। आरोप है कि साहिल जब भी कुणाल को देखता था तो वह लाला के बारे में पूछता था। लेकिन कुणाल कह देता था कि उसे पता नहीं है। लाला का पता न बताने पर ही साहिल ने बृहस्पतिवार को कुणाल की हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- Seelampur Murder: 'रेखा मैम मदद करो, हिंदू पलायन कर रहा...', दलित किशोर की हत्या पर तनाव; गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

    उधर, घटना की जानकारी लगने पर हिंदूवादी नेता जय भगवान मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा जिहादियों का आतंक रुक नहीं रहा है। कुछ दिनों पहले गोकलपुरी में मुस्लिम युवकों ने हिंदू की हत्या की थी। अब सीलमपुर में फिर से जिहादियों ने हिंदू की हत्या की। जिहादियों को फांसी मिलनी चाहिए। वहीं, मौके पर भाजपा पार्षद अनिल गौड़, आप पार्षद हज्जन शकीला अफजाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम चौहान मौजूद है।