Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Seelampur Murder: 'रेखा मैम मदद करो, हिंदू पलायन कर रहा...', दलित किशोर की हत्या पर तनाव; गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:58 AM (IST)

    सीलमपुर में एक दलित किशोर की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। पीड़ित परिजन और स्थानीय लोग सर्विस रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथों में पलायन के पोस्टर भी दिखे जिन पर लिखा है कि हिंदू पलायन कर रहा है। पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ इलाके में ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी है।

    Hero Image
    सीलमपुर में दलित किशोर की हत्या पर तनाव पैदा हो गया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में हुई नालाबिग की हत्या (Seelampur Kunal Murder) के मामले में पीड़ित परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजन और स्थानीय लोग धर्मपुरा लाल बत्ती के पास सर्विस रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान लोगों के हाथ में पलायन के पोस्ट भी दिखे, जिन पर लिखा है कि हिंदू पलायन कर रहा है, रेखा मैम मदद करो प्लीज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात

    वहीं, तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। वहीं, अब इस हत्याकांड में नया मोड़ भी आ गया है। मृतक के परिवार का आरोप है कि इस हत्या में सीलमपुर में रहने वाली जिकरा नाम की युवती भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी में दो आरोपित नजर आए हैं।

    बताया गया कि जिकरा को करीब 20 दिन पहले पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। यह हथियारों से हवाबाजी करते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाती है।

    उधर, भाजपा नेता मनोज तिवारी ने इस हत्याकांड को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की है। तिवारी ने कहा सीलमपुर में कुनाल नाम के 17 साल के दलित युवक की हत्या अत्यंत चिंताजनक है। क्षेत्र के लोगों में रोष बहुत ही स्वाभाविक है।

    भाजपा नेता मनोज तिवारी ने एक्स पर डाली पोस्ट

    आगे बताया कि मैं रात से ही जिले से लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूं। अधिकांश अपराधी चिन्हित हो गए हैं और बाकी की भी गहन पड़ताल जारी है। अपराधी कहीं भी छुपने की कोशिश करें, जल्द ही गिरफ्तार होंगे और कड़ी सजा मिलेगी। लोगों में रोष स्वाभाविक है, पर क्षेत्र के लोग संयम रखें। पुलिस को कार्रवाई में बाधा ना हो ऐसा प्रयास करें। मैं भी दोपहर में 2:30 तक पहुंच रहा हूं।

    यह भी पढे़ं- Delhi: सीलमपुर में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, पीड़ित के परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम; पुरानी रंजिश की आशंका