Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Chunav 2025: सभी मतदान केंद्रों पर सिक्योरिटी चाक-चौबंद, करीब एक लाख सुरक्षाकर्मी संभाल रहे मोर्चा

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 07:41 AM (IST)

    Delhi Polling Stations Security दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। करीब एक लाख सुरक्षाकर्मी 2696 मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। सभी बूथों पर वेब कास्टिंग होगी और संवेदनशील बूथों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। मतदान केंद्रों पर पार्किंग और यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। पिंक बूथ मतदान केंद्र समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पोलिंग बूथ बनाए गए।

    Hero Image
    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: पहली बार सभी बूथों की कराई जा रही वीडियो रिकॉर्डिंग।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए हैं। करीब एक लाख सुरक्षाकर्मी सभी 2696 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे, जिनमें दिल्ली पुलिस, अर्द्ध सैनिक बल व होमगार्ड के जवान शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर दिल्ली पुलिस के अलावा एक-एक कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की रहेगी। इस बार पहली बार सभी बूथों पर वेब कास्टिंग यानी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी ताकि किसी पार्टी द्वारा आरोप लगाने पर वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर सत्यता का पता लगाया जा सके।

    विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा में तैयार तुर्कमान गेट स्थित स्कूल का एक आदर्श मतदान केंद्र। ध्रुव कुमार

    संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 47 ड्रोन किराए पर लिया है। इनमें 39 ड्रोन से विभिन्न बूथों पर नजर रखी जाएगी और आठ ड्रोन को रिजर्व रखा जाएगा।

    चुनाव तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में नोडल अधिकारी व विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई है ताकि लोग स्वतंत्र होकर अपने मतदान का प्रयोग कर सके।

    मेरा वोट मेरा अधिकार....विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा में तैयार अजमेरी गेट जीनत महल का स्कूल जिसे पिंक बूथ मतदान केंद्र भी बनाया गया है। ध्रुव कुमार

    उन्होंने दिल्ली वासियों से अपील की है कि वे हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मत का प्रयोग करने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सात जनवरी को माडल कोड आफ कंडक्ट लागू होने के पहले से दिल्ली पुलिस ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी।

    जिसका अब तक बेहतर परिणाम सामने आया। सात जनवरी से तीन फरवरी तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में एक हजार से अधिक एफआइआर दर्ज की गई। बुधवार को चुनाव वाले दिन के लिए भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सभी अधिकारी अपने-अपने इलाके में लगातार गश्त करते रहेंगे।

    कड़ी सुरक्षा में मतदान...विधानसभा चुनाव मतदान के लिए राजपुर रोड पर तैयार विक्टोरिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल जिसे पिंक बूथ बनाया गया है। ध्रुव कुमार

    पीसीआर को पूरी तरह से अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। मंगलवार सुबह 10 बजे से सभी इलाके के सेक्टर आफिसर व प्रजाइडिंग अधिकारी, पुलिस बल के साथ ईवीएम मशीनों को प्राप्त कर उसे मतदान केंद्रों पर ले जाने का काम शुरू कर दिया गया।

    देवेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मंगलवार रात 10 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई। सभी 164 सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई।

    द्वारका सेक्टर 3 स्थित नेताजी प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय से पोलिंग पार्टी को विदा करते जिलाधिकारी व पुलिस उपायुक्त

    सात जनवरी से तीन फरवरी तक की गई कार्रवाई

    आचार संहिता के उल्लंघन में एफआइआर दर्ज: 1,076

    अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किए: 491

    अवैध हथियारों की बरामदगी: 469

    कारतूस बरामद: 513

    शराब के साथ गिरफ्तार गए: 1381

    शराब की बरामदी: 1,10,093,08 लीटर

    ड्रग्स जब्त किए गए: 196.602 किलो

    ड्रग्स की कीमत: 77.9 करोड़

    इंजेक्शन: 1200

    ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए गए: 177

    कैश जब्त किए गए: 11,36,55,697

    सोना जब्त किए : 830 ग्राम

    चांदी: 37.396 किलो

    शांति भंग की धारा व अन्य मामलों में गिरफ्तार किए: 34,250

    मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में मदद करेगी यातायात पुलिस

    यातयात पुलिस की ओर से भी कई मतदान केंद्रों पर लोगों की सहूलियत के लिए पार्किंग व अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। लोगों को मतदान केंद्रों पर कोई परेशान न हो इसके लिए यातायात पुलिस अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगी।

    यातयात पुलिस के एडिशनल सीपी दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक जिन मतदान केंद्रों पर पार्किंग व यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है उनमें द्वारका, बिजवासन, विकासपुरी, उत्तम नगर, मटियाला, पालम, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर, सुल्तानपुर माजरा, देवली, महरौली, छतरपुर, संगम विहार, अंबेडकर नगर, जंगपुरा, कालका जी, तुगलकाबाद और ओखला के मतदान केंद्र शामिल हैं।

    इस कदम का उद्देश्य आम जनता और मतदाताओं के लिए मतदान के अनुभव को आसान बनाना है। आम तौर पर देखा जाता है कि दोपहर के बाद भीड़ बढ़ जाने से मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए अधिक संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: वोटिंग से एक दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने CM आतिशी को जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला