Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Casino: फार्म हाउस में चल रहा था खुफिया कसीनो, कोड बताने पर ही खुलता था दरवाजा; मालिक समेत 47 गिरफ्तार

    By Dhananjai MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 07:20 PM (IST)

    Delhi Casino दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में फार्म हाउस में चल रहे कैसीनो का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कैसिनो के पांच मालिक समेत 47 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस में 20 से अधिक महिला कर्मचारी भी थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8.06 लाख नगद कैसिनो टेबल कैसिनो टोकन भारी मात्रा में शराब फ्लेवर्ड हुक्का आदि बरामद किया है।

    Hero Image
    फार्म हाउस में छापेमारी के दौरान बरामद की गई कसीनो खोलने के उपयोग में आने वाले टोकन। सौजन्य दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Casino: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में फार्म हाउस में चल रहे कैसीनो का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कसीनो (Casino) के पांच मालिक समेत 47 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस में 20 से अधिक महिला कर्मचारी भी थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8.06 लाख नगद, कसीनो टेबल, कसीनो टोकन, भारी मात्रा में शराब, फ्लेवर्ड हुक्का आदि बरामद किया है।

    क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव के अनुसार, इंस्पेक्टर पवन को सूचना मिली थी कि छतरपुर में स्थित एक फार्म हाउस में कसीनो संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एसीपी रमेशचंद्र लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन, इंस्पेक्टर पवन व महिपाल, एसआइ अमित, एसआइ रविंद्र हुड्डा, महिला एसआइ सिमरन की टीम ने फार्म हाउस पर छापेमारी की। उस समय फार्महाउस के अंदर, कैसीनो में कई जुआरी मौजूद थे व जुआ खेल रहे थे। कसीनो में हुक्का व शराब भी परोसी जा रही थी।

    यह भी पढ़ें- Online Gaming, Casino और Horse Racing पर आज से लगेगा 28% GST, 6 महीने के बाद होगी फैसले की समीक्षा

    जांच में पता लगा कि फरीदाबाद के गांधी कालोनी के रहने वाले अमित कुमार ,सतेंद्र सहगल, साहिल गुजराल, तेजिंदर सिंह और मिथुन तनेजा कैसीनों के मालिक हैं। पुलिस टीम ने पांचों मालिकों समेत 47 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जमानती धारा होने के कारण सभी को जमानत दे दी गई।

    यह भी पढ़ें- Delhi: हाथ में ताश के पत्ते, रंगीन टोकन, सूटकेस में लाखों रुपये... फार्महाउस में चल रहा था कैसीनो; 30 गिरफ्तार

    कोड बताने पर खुलता था फार्महाउस का दरवाजा

    पूछताछ के दौरान कैसीनों संचालकों ने बताया कि उन्होंने फार्म हाउस को किराए पर लिया था। वह अपने जानकारों और ग्राहकों को फोन व वाट्सएप पर फार्म हाउस की लोकेशन साझा करता थे। फार्म हाउस में प्रवेश के लिए गुरुजी कोड बताने पर खोला जाता था। प्रत्येक टेबल पर एक से आठ तक के अंक लिखे थे और प्रत्येक अंक पर एक सट्टेबाज बैठ सकता था, जिससे कुल आठ सट्टेबाज ही एक बार में भाग ले सकते थे।

    comedy show banner
    comedy show banner