Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: हाथ में ताश के पत्ते, रंगीन टोकन, सूटकेस में लाखों रुपये... फार्महाउस में चल रहा था कैसीनो; 30 गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 09:16 PM (IST)

    वसंत कुंज इलाके के एक फार्महाउस में क्राइम ब्रांच की टीम दबिश देने पहुंची तो उन्हें कैसीनो जैसा माहौल दिखा। फार्महाउस के अंदर तीन टेबल लगी हुई थी। कुछ लोग बैठे थे कुछ खड़े थे। सभी के हाथ में ताश के पत्ते थे। टेबल पर अलग- अलग रंग के टोकन रखे हुए थे। नकदी से भरा एक सूटकेस था जिसमें चार लाख 58 हजार 520 रुपये थे।

    Hero Image
    वसंत कुंज के फार्महाउस में क्राइम ब्रांच की टीम को दिखा कैसीनो जैसा माहौल दिखा। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। वसंत कुंज इलाके के एक फार्महाउस में क्राइम ब्रांच की टीम दबिश देने पहुंची तो उन्हें कैसीनो जैसा माहौल दिखा। फार्महाउस के अंदर तीन टेबल लगी हुई थी। चारों ओर कुर्सियां थीं। कुछ लोग बैठे थे कुछ खड़े थे। सभी के हाथ में ताश के पत्ते थे। टेबल पर अलग- अलग रंग के टोकन रखे हुए थे। नकदी से भरा एक सूटकेस था, जिसमें चार लाख 58 हजार 520 रुपये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम ने मौके से 30 लोग गिरफ्तार कर किया। डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार, गुप्त सूचना से पता चला था कि बसंत कुंज के राम मंदिर रोड स्थित दारा फार्म नाम के फार्महाउस में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस टीम का गठन कर फार्म हाउस में छापेमारी की गई।

    दैनिक लाभ का 20 प्रतिशत फार्म हाउस मालिक के नाम 

    मौके से 30 लोगों को गिरफ्तार कर नकदी और तास के पत्ते बरामद किए गए। जांच में पता चला कि सभी आरोपित एक-दूसरे को पहले से जानते थे और जुआ खेलने के आदी हैं। गिरफ्तार आरोपितों में विकास, प्रशांत गोयल और दमन सोढ़ी ने फार्महाउस में जुआ खोलने की योजना बनाई थी। तीनों फार्म हाउस के मालिक से मिले। मालिक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका फार्म हाउस जुए के लिए बहुत सुरक्षित है और जुए से दैनिक लाभ का 20 प्रतिशत देने पर डील तय हुई।

    गिरफ्तार आरोपितों में सात आरोपित वहां पर सुरक्षा मुहैया कराने वाले हैं। आरोपित जुआ खेलने के लिए गोवा भी जाते थे। अधिकतर आरोपित दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा

    comedy show banner
    comedy show banner