Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat और Delhi Metro के यात्रियों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म, वन टाइम पेमेंट के साथ पाएं दोनों के टिकट

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 08:30 AM (IST)

    नमो भारत कनेक्ट एप में अब यात्रा की संयुक्त योजना बनाने का फीचर शुरू हो गया है। इस फीचर से यात्री एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन और मेट्रो ट्रेन की टिकट अलग-अलग ले सकते हैं। यात्री चाहें तो एक भुगतान पर नमो भारत और मेट्रो ट्रेन का अलग-अलग क्यूआर कोड आधारित टिकट उनको मिल जाएगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    एप पर नमो भारत और मेट्रो ट्रेन में यात्रा की संयुक्त योजना बनाने की मिली सुविधा

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नमो भारत ट्रेन और मेट्रो ट्रेन रूट पर यात्रा की संयुक्त योजना बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नमो भारत कनेक्ट एप में जर्नी प्लानर की शुरुआत की है।

    इस फीचर के साथ यात्री एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर एक भुगतान पर दोनों की ट्रेन माध्यमों की टिकट अलग-अलग टिकट ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर किसी को मेरठ साउथ से दिल्ली के राजीव चौक तक जाना है, तो एप के जर्नी प्लानर फीचर में यात्री को शुरुआती और गंतव्य स्टेशन का नाम डालना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के लिए शुरू हुई ये सुविधा

    ऐसा करने पर एप बता देगी कि आपको नमो भारत ट्रेन से आनंद विहार उतरना होगा, वहां से मेट्रो की ब्लू लाइन पकड़ कर आप राजीव चौक पहुंच जाएंगे। यात्री चाहेंगे तो एक भुगतान पर नमो भारत और मेट्रो ट्रेन का अलग-अलग क्यूआर कोड आधारित टिकट उनको मिल जाएगा। अभी तक टिकट खरीदने के लिए भुगतान भी अलग-अलग करना होता था। यात्रा की योजना बनाने के लिए रूट भी अलग-अलग देखना होता था।

    एनसीआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि यह फीचर एक स्टेशन से दूसरे के बीच के यात्रा के लिए स्मार्ट रूट का सुझाव देता है। यात्री इससे सबसे तेज और सबसे कुशल रूट की जानकारी लेने के साथ-साथ अनुमानित यात्रा समय और सुझाए गए इंटरचेंज भी देख सकते हैं।

    भुगतान के लिए दिए ये ऑप्शन

    इस फीचर से एक ही प्लेटफार्म पर नमो भारत और मेट्रो दोनों के टिकट एक साथ बुक करने की सुविधा है। इससे यात्रियों को दो अलग-अलग एप पर जाकर दोनों माध्यमों के लिए अलग-अलग टिकट बुक करने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। नमो भारत एप पर ही पूरी यात्रा का अनुमानित किराया देखकर यूपीआइ, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- अंडरग्राउंड टनल से गुजरते वक्त Namo Bharat में लग जाए आग, फिर भी यात्री रहेंगे सेफ; NCRTC का ये है इंतजाम