Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडरग्राउंड टनल से गुजरते वक्त Namo Bharat में लग जाए आग, फिर भी यात्री रहेंगे सेफ; NCRTC का ये है इंतजाम

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Wed, 02 Apr 2025 06:33 PM (IST)

    एनसीआरटीसी ने नमो भारत के यात्रियों की सुरक्षा के लिए न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन के बीच भूमिगत कॉरिडोर पर मॉकड्रिल किया। आग लगने की आपात स्थिति में यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया का परीक्षण किया गया। मॉकड्रिल में ऑपरेशन टीम क्विक रेस्पॉन्स टीम और दमकल विभाग की टीम शामिल थी। आगे पढ़ें कैसे होगी यात्रियों की सुरक्षा...

    Hero Image
    न्यू अशोक नगर-आनंद विहार भूमिगत स्टेशन के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया मॉक ड्रिल। सौजन्य - एनसीआरटीसी

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन के यात्रियों की सुरक्षा के लिए मंगलवार को न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन के बीच भूमिगत कॉरिडोर पर मॉकड्रिल किया। ताकि आग लगने की आपातस्थिति में यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर किस प्रकार निकाला जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए टीम की तैयारियों को परखा गया। इसमें नमो भारत ट्रेन की ऑपरेशन टीम, क्विक रेस्पॉन्स टीम और दमकल विभाग की टीम तैनात रहीं।

    टनल में बनी मिड-वेंटिलेशन बनेगी यात्रियों के लिए वरदान

    एनसीआरटीसी (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया कि न्यू अशोक नगर और आनंद विहार के बीच टनल से गुजरने के दौरान अगर ट्रेन में आग लगने की आपातस्थिति पैदा होती है तो ऐसी स्थिति में टनल में बनी मिड-वेंटिलेशन शाफ्ट और टनल में बने क्रॉस-पैसेज की मदद से यात्रियों को तत्काल ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

    एनसीआरटीसी द्वारा न्यू अशोक नगर और आनंद विहार भूमिगत स्टेशन के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया माक ड्रिल। सौजन्य-एनसीआरटीसी

    मॉकड्रिल में देखा गया सभी टीमों का समन्वय

    मॉकड्रिल द्वारा इस पूरी प्रक्रिया और ट्रेन संचालकों, नियंत्रण कक्ष, क्विक रेस्पांस टीम और अग्निशमन विभाग के बीच समन्वय का मूल्यांकन किया गया।

    जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया, यात्रियों की सुरक्षित और तेज निकासी, और आग पर समय रहते काबू पाना सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही आपातस्थिति की तैयारियों के तहत सभी स्टेशनों पर फर्स्ट एड की व्यवस्था भी है।

    नजदीकी अस्पतालों से भी किया हुआ है कॉर्डिनेशन

    इसके लिए ट्रेन ऑपरेटर्स, ट्रेन अटेंडेंट्स और स्टेशन के अन्य स्टाफ को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया जाता है। आपरेशन टीम द्वारा सभी नमो भारत स्टेशनों के नजदीकी अस्पताल के साथ समन्वय भी किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मेडिकल सहायता मिल सके।