Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satyapal Malik Death: जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर की ऐसी तस्वीरें, देखकर पहचानना होगा मुश्किल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:19 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जो किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे का दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। उनके स्वास्थ्य की जानकारी उनके एक्स अकाउंट से साझा की जाती रही। सत्यपाल मलिक अपने कद्दावर व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे और सत्ता पक्ष से सवाल करने में भी नहीं हिचकिचाते थे।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दिल्ली में निधन

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक का आज दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया।

    वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। वह अस्पताल से भी अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए एक्स अकाउंट से पोस्ट करते रहते थे। उनके निधन की खबर भी सबसे पहले उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट से ही साझा की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्यपाल मलिक के अंतिम दिनों की तस्वीर जब वह आरएमएल में इलाज करा रहे थे- सोर्स सत्यपाल मलिक के एक्स अकाउंट से

    सत्यपाल मलिक अपने कद्दावर व्यक्तित्व के लिए हमेशा जाने जाएंगे। वह ऐसे शख्स थे जो सत्ता पक्ष से सवाल करने से भी नहीं चूके।

    उनका राजनीतिक जीवन दशकों लंबा रहा और वह चौधरी चरण सिंह को प्रेरणा स्वरूप मानते थे। उनके इस लंबे राजनीतिक जीवन को झलकियां हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं...

    इस फोटो में सत्यपाल मलिक सबसे दाईं ओर देखे जा सकते हैं

    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह और इंदिरा गांधी के साथ सत्यपाल मलिक की पुरानी तस्वीर। सोर्स- सत्यपाल मलिक के एक्स अकाउंट से

    फोटो सोर्स- सत्यपाल मलिक के एक्स अकाउंट से

    स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की पुरानी तस्वीर। सोर्स- एक्स अकाउंट

    स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के साथ सत्यपाल मलिक की तस्वीर। सोर्स- सत्यपाल मलिक के एक्स अकाउंट से

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में चल रहा था इलाज