सरोजिनी नगर मार्केट में बिना सुरक्षा जांच के प्रवेश पर रोक, ऑटो और कैब पर भी लगाई गई पाबंदी
स्वतंत्रता दिवस के चलते सरोजिनी नगर मार्केट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अब बिना जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा ऑटो और कैब भी बाहर ही रोके जाएंगे। पुलिस और मार्केट एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। 15 अगस्त तक सुरक्षा कड़ी रहेगी और मार्केट एसोसिएशन निजी सुरक्षाकर्मी तैनात करेगा। अनाउंसमेंट सिस्टम भी सक्रिय किया गया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सरोजिनी नगर मार्केट में सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा ऑटो और कैब मार्केट के बाहर ही रोक दिए जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शनिवार को सरोजिनी नगर थाने में पुलिस ने मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठक कर निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता एडिशनल डीसीपी दक्षिण पश्चिमी अभिमन्यु पोसवाल ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त तक मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। हर आने-जाने वाले को सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
बीट अधिकारी सफाई की व्यवस्था के तहत डस्टबिन आदि की जांच भी करेंगे। मार्केट एसोसिएशन द्वारा निजी सुरक्षाकर्मियों को भी प्रवेश द्वारों पर तैनात करेगी, ताकि पुलिस को सहयोग मिल सके।
साथ ही लंबे समय से बंद पड़ा अनाउंसमेंट सिस्टम भी दोबारा सक्रिय किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में तुरंत सूचना दी जा सके।
बैठक में एसीपी रणबीर सिंह, सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अशोक कालरा, नितिन भाटिया, संदीप ठकराल, संदीप मिनोचा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के 199 विभागों में से 119 ई-ऑफिस में तब्दील, डिजिटलाइजेशन से बढ़ी काम की रफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।