शिक्षक दिवस पर कुलपति पुरस्कार योजना का शुभारंभ, आवेदन से इनाम तक का पढ़िए हर अपडेट
पश्चिमी दिल्ली स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने शिक्षक दिवस के मौके पर कुलपति पुरस्कार योजना का आरंभ किया। इस योजना के तहत शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी विभिन्न श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए डा. नोदनाथ मिश्र को सम्मानित किया गया। आगे विस्तार से पढ़िए।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कुलपति पुरस्कार योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के लिए पांच सितंबर से पांच अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक संवर्ग के कर्मचारी विभिन्न श्रेणियों में आवेदन कर सकेंगे।
इसके साथ ही वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना का भी औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. नोदनाथ मिश्र को शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें 11,000 रुपये नकद, शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस की चर्चा उनके जीवन पर प्रकाश डाले बिना अधूरी है। वे ऐसे शिक्षक थे जिन्होंने बिना किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का पद संभाला।
उन्होंने शिक्षक की भूमिका को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा। उन्होंने कहा, शिक्षक केवल ज्ञान का संचारक नहीं है, बल्कि संस्कृति, मूल्य और नैतिकता का संवाहक है। आज जब ज्ञान डिजिटल हो रहा है, तब शिक्षक की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। शिक्षा का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि अच्छे चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण है। संस्कृत के माध्यम से हम विश्व को भारतीय संस्कृति का संदेश दे रहे हैं।
कुलपति ने अच्छे शिक्षक के गुणों पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक को अहंकार रहित, प्रयोगशील, शिष्यों के प्रति प्रेम रखने वाला और सदैव सीखने के लिए तत्पर होना चाहिए।
समारोह के दौरान दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो धनंजय जोशी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. मदन मोहन झा ने समारोह में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में प्रो. काशीनाथ न्योपाने, निदेशक केंद्रीय योजना प्रो. मधुकेश्वर भट्ट, प्रो.पवन कुमार, प्रो.कुलदीप शर्मा सहित अनेक शिक्षक, शोध छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन साक्षी जैन, श्रेयान बैनर्जी, मेघा और गोपाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिवानी शर्मा ने प्रस्तुत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।