Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सनातनी सर्टिफिकेट' का दायरा होटल और रेस्तरां से आगे बढ़ा, विहिप ने पूरे साल अभियान चलाने का लिया निर्णय

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:11 PM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सनातनी प्रमाणन अभियान को पूरे वर्ष चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान में खाद्य पदार्थों के साथ अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों को भी जोड़ा जाएगा। निरीक्षण के बाद प्रतिष्ठानों को सनातनी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। विहिप का कहना है कि यह अभियान शुद्धता का प्रमाणन है और किसी के विरोध में नहीं है। पहले यह अभियान सावन तक ही सीमित था।

    Hero Image
    'सनातनी सर्टिफिकेट' का दायरा होटल व रेस्तरां से आगे बढ़ा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सावन में शिव भक्तों की आस्था और सूचिता को लेकर शुरू हुए खाद्य पदार्थों के बिक्री केंद्रों का प्रमाणन अभियान अब हर प्रकार के प्रतिष्ठानों तक जाएगा। इसके लिए विहिप ने पवित्र सावन माह से बढ़ाते हुए अभियान को पूरे वर्ष भर चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही उसका दायरा बढ़ाते हुए खाद्य पदार्थों के साथ ही अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों को भी जोड़ा है। निर्धारित निरीक्षण के बाद ऐसे प्रतिष्ठानों को सनातनी सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया जाएगा। इस संबंध में विहिप के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभियान को समाज से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

    अन्य अधिकतर उत्पादों के विक्रेताओं को भी जोड़ा जाएगा

    खाद्य पदार्थों के साथ ही दूसरे क्षेत्र में कारोबार करने वाले कारोबारी भी उस प्रमाणन से खुद को जोड़ने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में संगठन के शीर्ष नेतृत्व से विमर्श तथा स्वीकृति के बाद अब अभियान का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उसमें आटो डीलर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमों व अन्य अधिकतर उत्पादों के विक्रेताओं को भी जोड़ा जाएगा।

    आश्वस्त होने के बाद यह सर्टिफिकेट लगाया जा रहा

    पवित्र सावन माह में शिव भक्त कांवड़ियों की सूचिता व शुद्धता के लिए विहिप ने सनातन सर्टिफिकेट अभियान शुरू किया है, जिसमें होटल, रेस्तरां व किराना स्टोर के निरीक्षण व आश्वस्त होने के बाद यह सर्टिफिकेट लगाया जा रहा है। जिसमें खासकर यह जांचा जा रहा है कि वहां मांसाहार का प्रयोग किसी स्वरूप में न हो तथा उसे चलाने वाला सनातनी आचार-विचार का हो।

    वैसे, यह अभियान सावन माह तक चलने वाला था, अब इसे बढ़ाकर पूरे वर्षभर कर दिया गया है। सुरेंद्र गुप्ता के अनुसार, फिलहाल डेढ़ लाख दुकानों का प्रमाणन तय किया गया है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह किसी के भी विरोध नहीं है। मात्र शुद्धता का प्रमाणन है।

    यह भी पढ़ें- विजेंद्र गुप्ता ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात, दिल्ली विधानसभा की नई पहल पर की चर्चा

    comedy show banner
    comedy show banner