दिल्ली के RML अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधा, सैंपल लेने की बढ़ाई समय सीमा; 24 घंटे चलेगी लैब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आरएमएल अस्पताल में पैथोलाजी बायोकेमिस्ट्री व माइक्रोबायोलाजी से संबंधित जांच के लिए सैंपल लेने का समय छह घंटे बढ़ा दिया गया है। इसलिए सोमवार से शाम पांच बजे तक सैंपल लेने की सुविधा शुरू हो गई है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आरएमएल अस्पताल में पैथोलाजी, बायोकेमिस्ट्री व माइक्रोबायोलाजी से संबंधित जांच के लिए सैंपल लेने का समय छह घंटे बढ़ा दिया गया है। इसलिए सोमवार से शाम पांच बजे तक सैंपल लेने की सुविधा शुरू हो गई है। इससे अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को ब्लड, यूरिन, स्वैब इत्यादि की जांच कराना आसान हो गया है।
अस्पताल प्रशासन एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, एमआरआइ इत्यादि रेडियोलोजी जांच का समय भी बढ़ाने की तैयारी में है। अगले माह के अंत तक रेडियोलोजी जांच का समय बढ़ाया जा सकता है।
पहले 11 बजे तक लिए जाते थे सैंपल
आरएमएल अस्पताल में सुबह आठ बजे से दिन में 11 बजे तक सैंपल लेने का समय निर्धारित था। इस वजह ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों को जांच के लिए अगले दिन दोबारा अस्पताल आना पड़ता था। इसके मद्देनजर सात दिसंबर को अस्पताल प्रशासन ने सैंपल लेने का समय बढ़ाकर शाम पांच बजे तक निर्धारित करने का फैसला किया था। यह सुविधा शुरू कर दी गई है।
24 घंटे चलेगी लैब
इसलिए अब प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक सैंपल लिए जाएंगे। लैब का संचालन 24 घंटे होगा। इसलिए शाम के विशेष क्लीनिक की ओपीडी में दिखाने वाले मरीज भी उसी दिन अपनी जांच करा सकेंगे। शनिवार को दोपहर एक बजे तक जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- एम्स साइबर हमले से मिला सबक, डिजिटल इंडिया की तर्ज पर बनानी होगी विशेष रणनीति
शाम सात बजे तक होगी रेडियोलाजी जांच
अस्पताल के डाक्टर बताते हैं कि मौजूदा समय में अस्पताल में रेडियोलाजी से संबंधित जांच के लिए शाम पांच बजे तक समय निर्धारित है। इसे बढ़ाकर शाम सात बजे तक किया जाएगा। इससे रेडियोलाजी से संबंधित जांच के लिए भी दो घंटे समय बढ़ जाएगा। इससे एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, डाप्लर, सिटी स्कैन व एमआरआइ जांच भी आसान हो जाएगी। एम्स व सफदरजंग अस्पताल में जांच का समय पहले ही बढ़ाया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।