Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पत्रकार सौम्या विश्वनाथन केस में चार आरोपी हत्या के लिए दोषी करार, ऑफिस से घर लौटते वक्त गोली मारकर किया था मर्डर

    By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 02:55 PM (IST)

    Soumya Vishwanathan की 30 सितंबर 2008 को सुबह लगभग 3.30 बजे उनकी कार में काम से घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दावा किया था कि उनकी हत्या के पीछे डकैती का मकसद था। इस मामले में आज बुधवार को साकेत कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पाण्डेय द्वारा चार आरोपियों को हत्या के लिए दोषी करार दिया गया है।

    Hero Image
    Soumya Vishwanathan Murder Case: टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में फैसला।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साकेत कोर्ट में बुधवार 2008 में टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या मामले (Soumya Vishwanathan Murder Case) में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पाण्डेय द्वारा चार आरोपियों को हत्या का दोषी करार दिया गया है।

    साकेत कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पाण्डेय ने वसंत कुंज थाने में 302/34 आइपीसी, मकोका के 3(1)(i) की धाराओं में दर्ज सौम्या विश्वनाथन हत्या मामले में चार आरोपितों को हत्या के संगठित अपराध का दोषी करार दिया। अजय सेठी को केवल 411 आइपीसी, मकोका के 3(2), 3(5) की धाराओं में दोषी करार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अक्टूबर को सजा सुनाएगी अदालत

    अब 26 अक्टूबर को दोषियों को अदालत सजा सुनाएगी। मृतका सौम्या विश्वनाथन के पिता एमके विश्वनाथन और माता माधवी विश्वनाथन भी मौजूद हैं। आरोपित अमित शुक्ला की ओर से दाखिल की गई अंतरिम जमानत की एक याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

    काम से घर लौटते समय गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

    पिछली सुनवाई पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पाण्डेय ने फैसला सुनाए जाने के दौरान सभी आरोपितों को अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। बता दें कि सौम्या विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 को सुबह लगभग 3.30 बजे उनकी कार में काम से घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    पुलिस का दावा- हत्या के पीछे डकैती का था मकसद

    पुलिस ने दावा किया था कि उनकी हत्या के पीछे डकैती का मकसद था, लेकिन पांच लोगों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को उनकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वे मार्च 2009 से हिरासत में हैं।

    पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया था। बलजीत और दो अन्य - रवि कपूर और अमित शुक्ला को पहले 2009 में आइटी एग्जीक्यूटिव जिगिशा घोष की हत्या में दोषी ठहराया गया था।

    हथियार की बरामदगी से हुआ हत्या के मामले का पर्दाफाश

    पुलिस ने बताया था कि जिगिशा घोष की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी से विश्वनाथन की हत्या के मामले का पर्दाफाश हुआ। ट्रायल कोर्ट ने 2017 में जिगिशा घोष हत्या मामले में कपूर और अमित शुक्ला को मौत की सजा और बलजीत मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

    हालांकि अगले वर्ष, उच्च न्यायालय ने रवि कपूर और अमित शुक्ला की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था और जिगिशा हत्या मामले में बलजीत मलिक की आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा था।

    Also Read-

    अगर पत्नी की है एक समान कमाई तो पति नहीं दे सकता भरण-पोषण- दिल्ली हाईकोर्ट