Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकेत कोर्ट में परिसर में नहीं रुक रहे हमले, अब युवक की गर्दन पर मारा ब्लेड, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:04 PM (IST)

    साकेत कोर्ट में एक युवक पर ब्लेड से हमला हुआ जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कोर्ट नंबर 316 के बाहर दो पक्षों में बहस के बाद एक युवक पर अज्ञात बदमाश ने गर्दन पर वार किए और फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई। जिला बार एसोसिएशन ने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    ब्लेड से हमला करने के बाद लहूलुहान युवक।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साकेत जिला अदालत में शुक्रवार को एक युवक की गर्दन पर कुछ लोगों ने ब्लेड से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में देर रात तक दक्षिणी जिला पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

    सूत्रों के अनुसार जिला अदालत के कोर्ट नंबर 316 के बाहर दो पक्षों के बीच आपस में बात हो रही थी। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग अलग-अलग हो गए।

    इसके कुछ देर बाद ही एक युवक पर अज्ञात बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपित ने उसकी गर्दन पर कई वार किए और मौके से फरार हो गया।

    इसके बाद अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई। घायल के स्वजन व परिचित ने उन्हें खून से लतपथ अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

    इस गंभीर घटना के बाद भी जिला पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया। जबकि जिला बार एसोसिएशन ने अदालत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया।

    साकेत जिला बार एसोसिएशन के सचिव अनिल बेसोया ने कहा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और साकेत कोर्ट के सुरक्षा प्रभारी व साकेत थाना प्रभारी से भी इस बारे में बात हुई है।

    ये एक गंभीर मामला है। हम चाहते हैं कि कोर्ट में आने वाले लोगों के पास बने ताकि उसका पूरा रिकार्ड उपलब्ध हो। एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने कहा कि सुरक्षा को लेकर लगातार लापरवाही सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी वकीलों व उनके क्लाइंट को पास जारी होने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाए। इसके लिए संबंधित वकील की अनुमति ली जाए।

    बता दें कि इससे पहले भी साकेत कोर्ट में एक महिला पर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई थी। इसके अलावा कोर्ट की हवालात में एक बंदी की हत्या कर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने कहा- शिक्षा के प्रति करना है जागरूक, शुरू की “दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत” वीडियो सीरीज