दिल्ली के इस इलाके में धंस गई सड़क, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी; आखिर कब होगा समाधान?
दिल्ली के सदर नाला रोड पर सीवर लाइन धंसने से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय निवासियों ने सड़क को बंद कर दिया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। निवासियों का आरोप है कि एमसीडी ने दो महीने पहले सड़क तोड़ी थी लेकिन अभी तक ठीक नहीं की गई है। दुकानदारों का कहना है कि सड़क बंद होने से उनका कारोबार ठप हो गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में सदर नाला रोड के दोनों ओर सीवर लाइन धंसने से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालात इतने खराब हैं कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वहीं, ऐसे में स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने खुद बैरिकेडिंग कर रोड को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
स्थानीय निवासी विपिन और आकाश का आरोप है कि यहां लंबे समय से सीवर लाइन धंसी हुई है। जिस कारण सीवर का गंदा पानी सड़क पर लबालब भरा रहता था। दो माह पहले सीवर लाइन ठीक करने के लिए एमसीडी के कर्मचारियों ने रोड को तोड़ा दिया, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी न तो सीवर लाइन ठीक हो सकी और न ही सड़क बन पाई है।
बताया गया कि रोड पर बरसात और सीवर का पानी भरने से अब रोड दोनों ओर किनारे से धंस गई है। जिस कारण राहगीर और वाहनों चालकों का रोड पर चलना दुभर हो गया है।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने कई बार जिम्मेदार विभाग और विधायक से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन विभाग के कर्मचारी खानापूर्ति कर चले जाते है। समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हेरोइन बनाने में माहिर तूफान सिंह गिरफ्तार, तस्करों को देता था ट्रेनिंग; कई महीने से चल रहा था फरार
वहीं, दुकानदार मनोज सिंह, शिवम और रमेश कुमार ने बताया कि रोड धंसने और बंद होने के कारण कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है। इसमें सबसे अधिक परेशानी स्कूल आने जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है।
यहां की सीवर लाइन को दुरूस्त करने का काम पीडब्लूडी के पास है। उन्होंने एस्टीमेट भी तैयार कर लिया है। लेकिन बजट न मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। फिलहाल, रोड पर भरा सीवर का पानी निकाल दिया गया है। बजट मिलने के बाद सीवर लाइन को बदलने का काम शुरू होगा। - इमरान हुसैन, विधायक, बल्लीमरान क्षेत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।