हेरोइन बनाने में माहिर तूफान सिंह गिरफ्तार, तस्करों को देता था ट्रेनिंग; कई महीने से चल रहा था फरार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हेरोइन बनाने और तस्करी में माहिर तूफान सिंह उर्फ दले सिंह को मंदसौर से गिरफ्तार किया। वह फरार था और ड्रग्स आपूर्तिकर्ता था जो अन्य तस्करों को हेरोइन बनाने की ट्रेनिंग देता था। मोहम्मद जाहिद की गिरफ्तारी से उसका नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ड्रग्स तस्करी और हेरोइन बनाने में माहिर एक आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मंदसौर मध्य प्रदेश के तूफान सिंह उर्फ दले सिंह के रूप में हुई है जो एक ड्रग्स का बड़ा आपूर्तिकर्ता था और अन्य तस्करों को हेरोइन बनाने की ट्रेनिंग देता था। वह बीते वर्ष फरवरी माह से फरार था और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।
उपायुक्त संजीव कुमार यादव के मुताबिक, 12 मार्च 2023 को एक गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने 500 ग्राम हेरोइन बरामद करते हुए मौजपुर, विजय पार्क के मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार किया था।
वहीं, तलाशी के दौरान उसके घर से 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 3.4 किलोग्राम संदिग्ध मिक्सिंग पाउडर, 0.935 किलोग्राम अमोनिया घोल, 5.562 किलोग्राम रंग, 6 एविल शीशियां, तौलने और नोट गिनने की मशीनें, 25,800 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया था।
वहीं, जांच में जाहिद ने बताया कि उसने मंदसौर मध्य प्रदेश और राजस्थान की भवानी मंडी के आपूर्तिकर्ताओं खासकर तूफान सिंह से कच्चे रसायन व अफीम पोस्त का अर्क लिया और उससे हेरोइन बनाने की ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद तूफान सिंह की तलाश शुरू हुई।
यह भी पढ़ें- शराब पार्टी... कत्ल और खून से लथपथ मिला शव, CCTV फुटेज से खुलेगा खौफनाक वारदात का राज
30 जुलाई को हेड कॉन्स्टेबल सोहन पाल को तूफान सिंह के बारे में गुप्त सूचना मिली। इंस्पेक्टर राकेश दुहन के नेतृत्व में टीम ने शामगढ़, मंदसौर, मध्य प्रदेश में छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह पांचवीं तक पढ़ा है और स्थानीय ड्रग सप्लायरों के साथ संबंध के कारण वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। उसके गांव में कुछ लोग अफीम की खेती करते थे, जबकि कुछ लोग अवैध ड्रग तस्करी में शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।