Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: सदर बाजार के पुनर्विकास के लिए CM रेखा गुप्ता ने लिया अहम निर्णय, पूर्व सरकार की गलती से लिया सबक

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:54 PM (IST)

    दिल्ली सरकार सदर बाजार के पुनर्विकास के लिए व्यापारियों के साथ मिलकर योजना बनाएगी। चांदनी चौक परियोजना से सीख लेते हुए CM रेखा गुप्ता ने 11 सदस्यों की समिति बनाने का निर्णय लिया है जिसमें व्यापारी होंगे। सदर बाजार के 75 से अधिक बाजार को विकसित करने का लक्ष्य है।

    Hero Image
    11 सदस्यीय कमेटी तैयार करेगी सदर बाजार के पुनर्विकास की योजना

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: पिछली सरकार में हुए विवादित चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना से सबक लेते हुए रेखा गुप्ता सरकार ने बाजारों के विकास की रूपरेखा तैयार करने में व्यापारी से सुझाव लेने का निर्णय लिया है।

    न सिर्फ उनके निर्णय बल्कि, रूपरेखा तैयार करने वाली समितियों में अधिकारियों के साथ व्यापारी प्रतिनिधियों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। जिससे कि योजनाएं समग्र और प्रभावी हों।

     विकास हो और कारोबारी गतिविधियों में भी बाधा नहीं पहुंचे। यह सदर बाजार के पुनर्विकास को लेकर गठित होने वाली 11 सदस्यीय समिति में देखने को मिलेगा, जिसमें व्यापारी प्रतिनिधित्व भी होगा।

    चांदनी चौक की पुनर्विकास योजना पर इसलिए है विवाद

    चांदनी चौक के पुनर्विकास परियोजना में मुख्य विवाद सुबह नौ से रात नौ बजे तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, दूसरे बाजारों के ठेले व रिक्शों के प्रवेश पर प्रतिबंध तथा सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग में आ रही समस्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबार प्रभावित होने का दावा करते हुए चांदनी चौक के दुकानदारों का एक धड़ा राहत की मांग कर रहा है। फिलहाल भाजपा सरकार का जोर चांदनी चौक तथा सदर बाजार में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर है।

    उसमें एक ओर चांदनी चौक में जहां विकास कार्यों में गति लाई जाएगी। वहीं, सदर बाजार के पुनर्विकास पर जोर दिया जाएगा।

    हाल ही में CM रेखा गुप्ता ने व्यापारियों के साथ की थी चर्चा 

    हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ हुई व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में सदर बाजार के पुनर्विकास की योजना पर स्थानीय व्यापारी संगठन से विस्तार से चर्चा हुई।

    एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक सदर बाजार के पुनर्विकास की मांग यहां के दुकानदार सात-आठ वर्ष से कर रहे हैं, जिसपर रेखा गुप्ता सरकार ने दिलचस्पी दिखाई है।

    सदर में 75 से अधिक बाजार तथा 50 हजार से अधिक दुकानें हैं, जो पांच हजार से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों के अतिक्रमण, जाम, गंदगी समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहा है।

    CM रेखा गुप्ता ने 11 सदस्यीय समिति बनाने का लिया है निर्णय

    बैठक में शामिल फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के अध्यक्ष राकेश यादव के अनुसार, मुख्यमंत्री ने 11 सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय लिया है।

    जो व्यापक चर्चा कर सदर बाजार के पुनर्विकास की रूपरेखा तय करेगी। उस समिति में व्यापारी प्रतिनिधियों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।

    बैठक बाद मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि वह बाजारों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। ताकि व्यापार बढ़ सके और यह काम व्यापारियों के सहयोग से होगा।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: राजधानी के 40 रेस्टारेंट, होटल और क्लबों में मारे गए छापे, सरकार को लगा रहे थे राजस्व का चूना, एफआईआर दर्ज