Delhi News: राजधानी के 40 रेस्टारेंट, होटल और क्लबों में मारे गए छापे, सरकार को लगा रहे थे राजस्व का चूना, एफआईआर दर्ज
दिल्ली में आबकारी विभाग ने बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले 24 रेस्टोरेंट होटल और क्लबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जनवरी से अप्रैल तक चले विशेष अभियान में 40 स्थानों पर छापे मारे गए। इनके पास सिर्फ खाना परोसने का लाइसेंस था लेकिन ये शराब भी परोस रहे थे।

राज्य ब्यूरो, जागरण.नई दिल्लीः दिल्ली में कई होटल व रेस्टोरेंट लाइसेंस के बिना शराब परोसते हैं। इससे दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। इनके विरुद्ध आबकारी विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है।
इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक 24 होटल, रेस्टोरेंट व क्लब संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पूर्व के वर्षों में इस दौरान 10 मामले भी दर्ज नहीं होते थे।
आबकारी विभाग के अधिकारियों दिल्ली में लगभग 1000 होटल, क्लब और रेस्टोरेंट आबकारी विभाग की ओर से दिए गए लाइसेंस के साथ चल रहे हैं। साथ ही बिना लाइसेंस के कई परिसर संचालित हो रहे हैं।
बड़ी संख्या में होटल व रेस्टोरेंट लाइसेंस लेने से बचते हैं
बड़ी संख्या में प्रतिष्ठान आबकारी लाइसेंस प्राप्त करने से बचते हैं। इसके परिणामस्वरूप विभाग को लाइसेंस शुल्क से मिलने वाले राजस्व की हानि होती है।
ये प्रतिष्ठान लाइसेंस प्रणाली के दायरे से बाहर रहते हैं। इनमें अपेक्षित उत्पाद शुल्क का भुगतान किए बिना शराब परोसी जाती है। इससे भी राजस्व की काफी हानि हो रही है।
सरकारी व्यवस्था में न होने के कारण ये गैर-लाइसेंसधारी प्रतिष्ठान आबकारी विभाग की प्रभावी निगरानी से भी बच जाती हैं। इससे गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब के प्रचलन का खतरा बढ़ जाता है।
जनवरी से अप्रैल तक 40 रेस्टोरेंट-होटलों में मारे गए छापे
इन शिकायतों को दूर करने के लिए आबकारी विभाग ने जनवरी से एक विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत बिना लाइसेंस वाले परिसरों की पहचान किया जा रहा है।
उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें कानूनी आबकारी लाइसेंसिंग ढांचे के तहत लाया जा रहा है। इस पहल से राजस्व संग्रह में वृद्धि होगी। इससे शराब वितरण पर नियामक निगरानी भी मजबूत होगी।
इस वर्ष एक जनवरी से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सहित राजधानी के अन्य क्षेत्रों में करीब 40 रेस्टोरेंट, होटलों और क्लबों पर छापे मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें: Traffic Challan: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, हाईवे पर धड़ाधड़ चालान करेगी ट्रैफिक पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।