Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, हाईवे पर धड़ाधड़ चालान करेगी ट्रैफिक पुलिस

    Updated: Sat, 10 May 2025 11:39 AM (IST)

    Traffic Challan गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे और एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड वाहनों पर नकेल कसने के लिए इंटरसेप्टर वाहन उतारा है। प्रयागराज महाकुंभ के बाद शासन से मिली इस गाड़ी में स्पीड गन और कैमरा लगा है जिससे वाहनों की रफ्तार मापी जा सकती है। यह वाहन बिना हेलमेट और सीटबेल्ट जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी चालान करेगा।

    Hero Image
    Delhi-Meerut Highway पर गुजरते वाहन चालक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड वाहन और विपरीत दिशा में दौड़ने वाले वाहनों के चालान के लिए यातायात पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन सड़क पर उतारा है। प्रयागराज महाकुंभ समाप्त होने के बाद शासन से एक नया इंटरसेप्टर वाहन ट्रैफिक पुलिस को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी इंटरसेप्टर में सवार ट्रैफिककर्मी चालान करेंगे।शासन से बीते दिनों ही कमिश्नरेट पुलिस को नया इंटरसेप्टर वाहन मिला है। इस वाहन को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-नौ और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार दौड़ने वाले वाहन और विपरीत दिशा में दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए लगाया गया है। 

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंटरसेप्टर में स्पीड गन और कैमरा लगा हुआ है। जिससे वाहनों की रफ्तार मापी जा सकती है। एक महीने के लिए तीन यातायातकर्मियों की ड्यूटी इस वाहन पर लगाई गई है।

    यातायात पुलिस ने शुरू किया अभियान

    कमिश्नरेट में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत दोपहिया पर बिना हेलमेट, दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने और विपरीत दिशा में वाहन दौड़ाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

    शुक्रवार को पुलिस लाइन के बाहर ही कई वाहन चालकों के चालान किए गए। पुलिस लाइन में शीघ्र ही बिना हेलमेट दोपहिया चालकों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा।

    इंटरसेप्टर को हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लगाया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया है।

    सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक