Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार RSS ने जताई चिंता, सरकार से की कार्रवाई की मांग

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 01:40 PM (IST)

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर RSS ने चिंता जताई है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले हत्या लूट और महिलाओं पर अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है। संघ ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल बंद करने और इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करने की मांग की है।

    Hero Image
    बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। फाइल फोटो

     जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ ही अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने तथा इस्कॉन के धर्मगुरु को गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकदमा चलाने से पूरे विश्व के हिंदुओं की चिंताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी भर्त्सना करता है।

    बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां मूक दर्शक-RSS

    एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि वर्तमान बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशतावश बांग्लादेश के हिंदुओं द्वारा स्वरक्षण के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, फाइल फोटो

    ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांग्लादेश सरकार से आह्वान करता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करें।

    भारत के साथ ही वैश्विक समुदाय को भी एकजुट होने की कही बात

    संघ केंद्र सरकार से भी यह आह्वान करता है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हरसंभव जारी रखे तथा इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाएं।

    होसबाले ने कहा, इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाओं को बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए। अपनी-अपनी सरकारों से इस हेतु हरसंभव प्रयासों की मांग करना विश्व शांति एवं भाईचारे के लिए आवश्यक है।

    बता दें कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। हाल ही में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे कई हिंदुओं पर हमला हुआ। इस हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पूरी घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद से अब बांग्लादेश की सरकार हरकत में आ गई है।

    यह भी पढ़ें: हिंदुओं पर हिंसा के बाद भारत ने जताया एतराज तो हरकत में आया बांग्लादेश, इस्कॉन पर बैन को लेकर क्या बोली यूनुस सरकार?