Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुओं पर हिंसा के बाद भारत ने जताया एतराज तो हरकत में आया बांग्लादेश, इस्कॉन पर बैन को लेकर क्या बोली यूनुस सरकार?

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 12:07 PM (IST)

    Bangladesh hindu violence पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे कई हिंदुओं पर हमला किया गया। हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा एतराज जताया जिसके बाद अब बांग्लादेश की सरकार हरकत में आ गई है।

    Hero Image
    Bangladesh hindu violence बांग्लादेश में हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। Bangladesh hindu violence बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। हाल ही में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे कई हिंदुओं पर हमला किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा एतराज जताया, जिसके बाद अब बांग्लादेश की सरकार हरकत में आ गई है। 

    इस्कॉन पर नहीं लगेगा प्रतिबंध

    चिन्मय की गिरफ्तारी के बाद इस्कॉन मंदिर पर बैन लगाने की मांग की जा रही थी। अब बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफिफुल इस्लाम ने आश्वासन दिया है कि उनके देश में हिंदू पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कृष्ण चेतना सोसायटी (इस्कॉन) पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है। 

    हिंदू समुदाय पूरी तरह सुरक्षित

    हिंदू समुदाय पर बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर शफिकुल ने आगे कहा कि यहां हर हिंदू सुरक्षित है। सीएनएन-न्यूज 18 को दिए एक साक्षात्कार में शफिफुल इस्लाम ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार की झूठी खबरें फैलाई जा रही है और मेरा अनुरोध है कि कोई भी बिना जमीनी स्तर को जाने, गलत जानकारी साझा न करे।

    शफिकुल ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि पहले थोड़ी हिंसा हुई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।

    जयशंकर ने दिया था बयान

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को संसद को सूचित किया कि केंद्र सरकार ने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।

    उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यकों सहित नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है।

    भारत सरकार रख रही नजर

    बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा पर भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के सवाल का जवाब देते हुए, जयशंकर ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, "सरकार ने अगस्त 2024 के महीने में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों, उनके घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं और मंदिरों पर हमलों की कई रिपोर्ट देखी हैं।"

    उन्होंने कहा कि सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है। बांग्लादेश में हाल ही में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमलों की खबरें भी सामने आईं।

    विदेश मंत्री ने कहा कि हाल ही में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमलों की खबरें भी सामने आईं। जयशंकर ने कहा कि ढाका में भारतीय उच्चायोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से संबंधित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।