Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Road Rage: पिस्टल ताने बदमाशों से बेटे को बचाने के लिए भिड़ गई मां, हिम्मत देख युवक हुए फरार

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 07:36 AM (IST)

    Delhi Road Rage पीड़ित अभिषेक कश्यप की शिकायत पर भजनपुरा थाना पुलिस ने धमकाने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखने वाले लोग महिला की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। महिला अपने हाथ में एक पतली सी डंडी लिए हुए है और बदमाश के हाथ में पिस्टल है।

    Hero Image
    Delhi Road Rage: पिस्टल ताने बदमाशों से बेटे को बचाने के लिए भिड़ गई मां

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Road Rage : विजय पार्क इलाके में बेटे को बदमाशों की गोली से बचाने के लिए एक मां ने अपनी जान दांव पर लगा दी। पिस्टल ताने बदमाशों के आगे युवक की मां हाथ में डंडी लिए उसकी हिफाजत के लिए ढाल बनकर खड़ी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की हत्या की काफी कोशिश की। लेकिन मां ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों के दुस्साहस को नकाम कर दिया। बदमाशों ने युवक के घर के बाहर खड़ी कार में स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मारी थी। विरोध करने पर पिस्टल तान दी थी।

    पीड़ित अभिषेक कश्यप की शिकायत पर भजनपुरा थाना पुलिस ने धमकाने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखने वाले लोग महिला की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। महिला अपने हाथ में एक पतली सी डंडी लिए हुए है और बदमाश के हाथ में पिस्टल है।

    Also Read-

    Delhi News: दिल्ली के वसंत कुंज में ढाबा मालिक को लोहे की रॉड से पीटा, घटना CCTV कैमरे में कैद

    क्या है पूरा मामला ?

    अभिषेक अपने परिवार के विजय पार्क में रहता है। परिवार में पिता सुरेश कश्यप, मां अनिता कश्यप है। अभिषेक निजी कंपनी में नौकरी करता है और उसके पिता हरियाणा में रहकर एक कंपनी में नौकरी करते हैं। 16 सितंबर की रात को अभिषेक ने कार अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी। अभिषेक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रात को वह अपनी मां के साथ घर में सो रहा था।

    रात डेढ़ बजे घर के बाहर तेज आवाज आई। वह मां के साथ घर से बाहर गया तो देखा मोटरसाइकिल सवार दो युवक कार से टकराकर गली में गिरे हैं। वह मोटरसाइकिल लेकर जाने लगे, युवक ने विरोध किया।

    इस बात से गुस्सा होकर बदमाशों ने उनपर पिस्टल तान दी। महिला ने बेटे को घर के अंदर भेजा और गली में पड़ी लकड़ी उठाकर बदमाशों से भिड़ गई। एक बदमाश ने पिस्टल लेकर घर में घुसने की कोशिश की। दरवाजे पर खड़ी युवक की मां ने जाने नहीं दिया। पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।