Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में साहिबी नदी के दोनों किनारों पर बनेगा सड़क कॉरिडोर, ट्रैफिक का दबाव होगा कम

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:05 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने राजधानी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। साहिबी नदी के किनारे ढांसा से बसई दारापुर तक एक नए सड़क कॉरिडोर के विकास को मंजूरी दी गई है। साथ ही पीडब्ल्यूडी की चार प्रमुख सड़कों को आधिकारिक रूप से एनएचएआइ को सौंपा गया है। इन फैसलों से दिल्ली में यातायात की समस्या से राहत मिलेगी और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

    Hero Image
    साहिबी नदी के किनारों पर सड़क बनने से यातायात होगा सुगमl  आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में विश्वस्तरीय सड़क नेटवर्क स्थापित करने और यातायात सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने साहिबी नदी (नजफगढ़ ड्रेन) के दोनों किनारों पर ढांसा से बसई दारापुर तक एक सड़क कॉरिडोर विकसित करने की योजना को मंजूरी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही सरकार ने पीडब्ल्यूडी की चार प्रमुख सड़कों को अब आधिकारिक रूप से एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को सौंप दिया है, जिससे इनके विस्तार और रखरखाव में तेजी आएगी।

    पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने की बैठक

    पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्च स्तरीय समन्वय समिति की पहली बैठक में दिल्ली में यातायात अवरोधों को दूर करने, एजेंसियों के ओवरलैप को रोकने व प्रमुख सड़क परियोजनाओं को गति देने को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

    मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के गतिशील नेतृत्व में दिल्ली को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे से सुसज्जित करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि साहिबी नदी किनारे नया कॉरिडोर राजधानी की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

    यह परियोजना दिल्लीवासियों को जाम से राहत देने के साथ-साथ एक वैकल्पिक यातायात मार्ग भी प्रदान करेगी। इन फैसलों से दिल्ली को बेहतर कनेक्टिविटी, यातायात की समस्या से राहत और विश्वस्तरीय सड़क सुविधाएं मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

    नदी किनारे सड़कें यातायात के बोझ को कम करेंगी

    दिल्ली में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए साहिबी नदी के दोनों किनारों पर धांसा से वसई धरापुरी तक दोनों तरफ एक समर्पित सड़क कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। यह नई सड़कें राजधानी में ट्रैफिक का बोझ कम करेंगी और वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करेंगी।

    चार प्रमुख सड़कों पर तेजी से होगा काम

    दिल्ली की सड़क संरचना को और अधिक उन्नत और व्यवस्थित बनाने के लिए चार प्रमुख पीडब्ल्यूडी सड़कों को अब एनएचएआइ को सौंप दिया गया है।

    एनएच-48 से नारायणा के लिए स्लिप रोड

    धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर एनएच-48 से नारायणा के लिए एक समर्पित स्लिप रोड बनाई जाएगी। इससे इस मार्ग पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी और यातायात जाम की समस्या कम होगी।

    यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana के लिए आज होगा केंद्र से समझौता, सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग की बैठक